कोटा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा कोटा में सरकारी कॉलेज के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन की बैठक भी लेंगे. उन्होंने कोटा पहुंचने पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में 4 पेपर अब तक हो चुके हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. जबकि बीते शासन में पेपर लीक की सरकार थी, लेकिन यह सरकार आते ही सब कुछ दुरुस्त कर रहे हैं. हम बेरोजगार भाइयों और युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. बीती सरकार में बेरोजगार और बेरोजगार होते गए.
डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 में भारत को दुनिया में सबसे नंबर वन बनाने में जुटे हुए हैं. इसी काम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता यह जानती है कि कितने ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अब तक बने हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी उनसे अलग हैं. उन्होंने जितने भी फैसले लिए हैं, जनता सब जानती है. आने वाले चुनाव में 370 से पार 400 सीट भाजपा की आएगी. कोटा पहुंचने पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बेरवा का स्वागत शहर जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, विधायक संदीप शर्मा कल्पना देवी सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
पढ़ें: पेपर लीक मामले पर बोले सीएम भजनलाल- आवश्यकता होगी तो CBI से भी जांच करवाएंगे
जसकौर मीणा और किरोड़ी लाल विवाद पर दिया बयान: राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि यह कांग्रेस संगठन का काम है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तन, मन, धन और राष्ट्रवाद के प्रति भावना को रखते हुए काम करता है. दौसा में चल रहे सांसद जसकौर मीणा और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पोस्टर विवाद पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में ऐसा कोई विवाद नहीं है. हमारे कार्यकर्ता सब मिलकर काम करते हैं, छोटे से लेकर बड़ा सब समान रूप से काम करते हैं. पार्टी में कोई बड़ा और छोटा नहीं है.
कांग्रेस सरकार ने बिगाड़ दिया एजुकेशन का पूरा ढर्रा: बैरवा ने कॉलेज में खाली पड़े हुए पदों पर उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने एजुकेशन का पूरा ढर्रा बिगाड़ दिया था. इसका पूरा डाटा हम एकत्रित कर रहे हैं और समीक्षा कर व्यवस्थित तरीके से इसे पटरी पर लेकर आएंगे. बैरवा ने 100 दिन की कार्य योजना पर कहा कि हम स्टेप बाय स्टेप टारगेट लेकर काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा कर रहे हैं. साथ ही कोटा से लापता कोचिंग छात्रों के संबंध में उन्होंने कहा कि कमेटी बनाकर जांच कर रहे हैं.
बाइपास पर सुनी जन समस्याएं: बैरवा ने हिंडोली बाइपास पर आमजन की समस्याओं को सुन जल्द समाधान कर राहत देने की बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लक्ष्य, सोच और विजन से देश को विश्वभर में मान सम्मान मिल रहा है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री को एनएच-148 डी पर हिण्डोली से नैनवां के बीच रोडवेज बस की सुविधा शुरू करवाने की बात कही. इस पर उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही उनकी समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा. इस अवसर पर तालेडा पंचायत समिति प्रधान राजेश रायपुरिया, रामेश्वर सैनी, ओम भगवती सिंह, विक्रम सिंह हाडा, लोकेश सैनी, महेंद्र गहलोत, प्रभु लाल, दीक्षांत सोनी, भैरू प्रकाश माहेश्वरी सहित जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे.