चंडीगढ़ : हरियाणा में 3 सितंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासत भी जोरदार हो रही है.
उम्मीदवार के नाम का नहीं हुआ ऐलान : 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त नामांकन की आखिरी तारीख है. लेकिन अभी तक हरियाणा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. वहीं बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने भी उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बनाया हुआ है. अभी तक बीजेपी ने किसी भी उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में किरण चौधरी, रवनीत बिट्टू, बंतो कटारिया और कुलदीप बिश्नोई में से किसी को पार्टी उम्मीदवार बना सकती है लेकिन अब तक इस पर फाइनल मुहर नहीं लगाई गई है.
"उधर का हो और इधर का दिखता रहे" : वहीं हरियाणा में राज्य सभा चुनाव को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि "21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है. अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं. अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है. अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे. हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके हैं." साथ ही उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए आगे लिखा कि "जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे".
21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही…
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 19, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर पड़ा भद्रा का साया, जानिए क्या है राखी बांधने का सही समय ?
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय इन 8 नियमों का जरूर रखें ख्याल, गलती की तो हो सकता है नुकसान
ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर अपने भाई-बहन को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल