लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में होने वाले स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख तय कर दी गई है. प्रवेश परीक्षा 11 से 18 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम को हटा दिया है. प्रवेश परीक्षा की डिटेल जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दी गई है. वही विश्वविद्यालय में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निश्चित है.
पाठ्यक्रम का नाम तारीख शिफ्ट
बीकॉम 11 जुलाई प्रथम पाली
बीकॉम ऑनर्स 11 जुलाई द्वितीय पाली
बीसीए 12 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी मैथ्स 12 जुलाई द्वितीय पाली
बीबीए 13 जुलाई प्रथम पाली
एलएलबी इंटीग्रेटेड 13 जुलाई द्वितीय पाली
बीए 14 जुलाई प्रथम पाली
डी फार्मा 15 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी बायोलॉजी 15 जुलाई द्वितीय पाली
बीएलएड 16 जुलाई प्रथम पाली
बीवीए और बीएफए 16 जुलाई द्वितीय पाली
बीजेएमसी 18 जुलाई प्रथम पाली
बीएससी एग्रीकल्चर 18 जुलाई द्वितीय पाली
यह भी पढ़े-BHU में स्पेशल कोर्स की शुरुआत, काशी विद्यापीठ में इस तारीख को होगा एंट्रेंस एग्जाम