औरंगाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार दौरे की शुरुआत औरंगाबाद से हो रही है. औरंगाबाद के रतानुआ में प्रधानमंत्री की सभा है. इस सभा में भाग लेने के लिए गया, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और पड़ोस के झारखंड के पलामू जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं, लेकिन सभा स्थल पर नए नियम से लोगों को मायूसी हाथ लग रही है. दरअसल सभास्थल पर काले कपड़े में प्रवेश वर्जित है, जिस कारण से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा है.
काले कपड़े पहनकर सभा स्थल में नो एंट्री: बिहार में एक तरह से चुनावी आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औरंगाबाद और बेगूसराय में सभा कर रहे हैं. औरंगाबाद में एनएचएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 21 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी को सुनने के लिए सभा स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. लेकिन काले कपड़े पहनकर जो लोग पहुंचे हैं उनको सभा स्थल में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.
"काला कपड़ा पहनकर जाना मना है. हम जैकेट उतार रहे हैं. क्योंकि यह काला है. शर्ट पहनकर जाएंगे. क्या कर सकते हैं अगर ऐसा नियम है तो."- सचिन कुमार
"हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं लेकिन नहीं जा सकते हैं. काला शर्ट अलाउ नहीं है. बोला गया नहीं जा सकते हैं."- धर्मेंद्र कुशवाहा, बीजेपी कार्यकर्ता
किसी ने खरीदे कपड़े तो कोई बाहर ही बैठा: पीएम मोदी को सुनने का क्रेज इतना है कि कई लोग बाजार से जाकर नए कपड़े खरीदकर पहनकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं. वहीं कइयों ने सभा स्थल के बाहर बैठकर ही भाषण सुनने की ठान ली है. वहीं कई लोग मायूस होकर अपने घर लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा, जानिए क्या है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : हाथ में गदा, सीने पर मोदी, माथे पर कमल, 'मोदी के हनुमान' की पूरी इनसाइड स्टोरी जानें
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर इस स्टूडेंट ने मोदी के सम्मान में पढ़ी यह कविता
ये भी पढ़ें : बिहार में 40, देश में 400 के लक्ष्य पर पीएम मोदी, औरंगाबाद-बेगूसराय रैली से भरेंगे हुंकार