ETV Bharat / state

चिलचिलाती धूप में अचानक सड़क पर लेट गए अर्धनग्न बुजुर्ग, पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप - Niwari old person Unique protest - NIWARI OLD PERSON UNIQUE PROTEST

मंगलवार को निवाड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई हो रही थी. इसी दौरान आरोपियों पर कार्रवाई न होने से परेशान एक बुजुर्ग भीषण धूप में अर्धनग्न होकर सड़क पर लेट गया. सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर ने बाहर आकर पीड़ित से बातचीत की और कार्रवाई का भरोसा दिया.

NIWARI OLD PERSON UNIQUE PROTEST
चिलचिलाती धूप में सड़क पर लेटा बुजुर्ग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:05 PM IST

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक बुजुर्ग चिलचिलाती धूप में अर्धनग्न होकर सड़क में लेटकर गुहार लगाने लगा. ये देखते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने कार्यालय से बाहर आकर बुजुर्ग से बातचीत की. तब पता चला कि बुजुर्ग ने कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही बुजुर्ग ने पुलिस वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

निवाड़ी में चिलचिलाती धूप में अचानक सड़क पर लेट गया अर्धनग्न बुजुर्ग, (Etv Bharat)

पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप

ये मामला मंगलवार का है. इस दिन यहां जनसुनवाई होती है. इसी दौरान एक बुजुर्ग तपती धूप में अर्धनग्र होकर बीच सड़क में लेट गया. बुजुर्ग का नाम रामरतन है. जिला कलेक्टर से पूछताछ के दौरान बुजुर्ग ने बताया कि 29 मई को पृथ्वीपुर क्षेत्र के जेवरा निवासी शिवदयाल, पहलवान, अखिलेश, रामस्वरूप, चंद्रपाल द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई, जिसके बाद मैंने थाना पृथ्वीपुर में शिकायत की थी. इस पर थाना प्रभारी द्वारा मुझसे गाली गलौज की गई. थाना प्रभारी के कहने पर आरक्षक उपेंद्र कुमार और एक SI ने थाना में मेरे मुंह में कपड़ा बांधकर बहुत मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद में चली धड़ाधड़ गोलियां, देंखे वीडियो

मोबाइल गेम में हारा मोटी रकम तो नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पिता से मांगी फिरौती

हार्ट का मरीज है पीड़ित बुजुर्ग

बुजुर्ग रामरतन राजपूत ने बताया कि मैंने दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वह हार्ट के मरीज हैं और उनका पिछले 7 वर्ष से उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि ''प्रार्थी ने आवेदन दिया था. जिसकी जांच के लिए मैंने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी को बोला था. प्रभारी ने बताया है कि प्रार्थी और उनके परिवार के लोगों का बटाई की जमीन पर निकलने का विवाद है, थाना प्रभारी प्रार्थी के अन्य सदस्यों से जानकारी लेकर कार्रवाई कर रहे हैं.''

निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक बुजुर्ग चिलचिलाती धूप में अर्धनग्न होकर सड़क में लेटकर गुहार लगाने लगा. ये देखते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने कार्यालय से बाहर आकर बुजुर्ग से बातचीत की. तब पता चला कि बुजुर्ग ने कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही बुजुर्ग ने पुलिस वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

निवाड़ी में चिलचिलाती धूप में अचानक सड़क पर लेट गया अर्धनग्न बुजुर्ग, (Etv Bharat)

पुलिस वालों पर लगाए गंभीर आरोप

ये मामला मंगलवार का है. इस दिन यहां जनसुनवाई होती है. इसी दौरान एक बुजुर्ग तपती धूप में अर्धनग्र होकर बीच सड़क में लेट गया. बुजुर्ग का नाम रामरतन है. जिला कलेक्टर से पूछताछ के दौरान बुजुर्ग ने बताया कि 29 मई को पृथ्वीपुर क्षेत्र के जेवरा निवासी शिवदयाल, पहलवान, अखिलेश, रामस्वरूप, चंद्रपाल द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई, जिसके बाद मैंने थाना पृथ्वीपुर में शिकायत की थी. इस पर थाना प्रभारी द्वारा मुझसे गाली गलौज की गई. थाना प्रभारी के कहने पर आरक्षक उपेंद्र कुमार और एक SI ने थाना में मेरे मुंह में कपड़ा बांधकर बहुत मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद में चली धड़ाधड़ गोलियां, देंखे वीडियो

मोबाइल गेम में हारा मोटी रकम तो नाबालिग ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पिता से मांगी फिरौती

हार्ट का मरीज है पीड़ित बुजुर्ग

बुजुर्ग रामरतन राजपूत ने बताया कि मैंने दो बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वह हार्ट के मरीज हैं और उनका पिछले 7 वर्ष से उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया ने बताया कि ''प्रार्थी ने आवेदन दिया था. जिसकी जांच के लिए मैंने पृथ्वीपुर थाना प्रभारी को बोला था. प्रभारी ने बताया है कि प्रार्थी और उनके परिवार के लोगों का बटाई की जमीन पर निकलने का विवाद है, थाना प्रभारी प्रार्थी के अन्य सदस्यों से जानकारी लेकर कार्रवाई कर रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.