ETV Bharat / state

'बिहार में NDA का चेहरा नीतीश ही हैं, कोई कुछ कहे फर्क नहीं पड़ता'- शाहनवाज हुसैन - All is not well in NDA - ALL IS NOT WELL IN NDA

Shahnawaz Hussain लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काट दिया गया था. चुनाव के दौरान वो एक-दो मौके पर ही बोले. अब, उन्होंने एक बयान देकर सारी खीज उतार दी है. चौबे के बयान के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. विपक्षी दल को एक मुद्दा मिल गया है, यह भी कयास लगाये जाने लगे हैं कि एनडीए में सब ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने इन आशंकाओं को नकारा है. पढ़ें, विस्तार से.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 5:24 PM IST

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी. (ETV Bharat)

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक से एनडीए और मजबूत होगा. अभी तक के इतिहास को देखे तो नरेंद्र मोदी और नीतीश का जो गठबंधन है वो सबसे मजबूत है. भरोसे के साथ दोनों आदमी काम कर रहे हैं. अश्विनी चौबे के बयान 'बीजेपी को अगला बिधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए' के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने ये बातें कहीं.

"एनडीए बिहार में बहुत मजबूत है. नीतीश जी बिहार में इसके मुखिया हैं और उन्हीं के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा, ये बात आप समझ लीजिए."- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

24 कैरेट गोल्ड हैं सम्राटः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की कार्यशैली पर उंगली उठायी जा रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जब से बीजेपी में आए लगातार बीजेपी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं. इस चुनाव में भी उन्होंने काफी मेहनत किया है. एनडीए को 75 प्रतिशत सीट पर जीत दिलाई. किन्ही कारणों से कहीं कहीं असफलता मिली, लेकिन वो मायने नहीं रखता है. सम्राट चौधरी पार्टी के लिए चौबीस कैरेट खड़ा सोना हैं.

शाहनवाज का छलका दर्दः अश्विनी चौबे के बयान को लेकर शाहनवाज हुसैन से जब पूछा गया कि पार्टी में नाराजगी है तो उन्होंने अपने आप को एक उदाहरण के रूप में पेश किया. कहा कि 'हमें भी इस बार कुछ नहीं मिला, लेकिन हम तो नाराज नहीं है. जितना पार्टी ने दिया है काफी है और एक कार्यकर्ता के रूप में मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं'. नीट पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के लोगों को छात्रों के भविष्य की चिंता है. इस मामले को लेकर सरकार बहुत कुछ कर रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करें.

अश्वनी चौबे ने क्या कहा था? 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 'आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं, आगे भी चलेंगे.'

इसे भी पढ़ेंः 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले केसी त्यागी- 'हम सिर्फ प्रधानमंत्री की बात मानते हैं' - JDU National Executive Meeting

इसे भी पढ़ेंः 'ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं', अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री - Madan Sahni

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी. (ETV Bharat)

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा कि आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक से एनडीए और मजबूत होगा. अभी तक के इतिहास को देखे तो नरेंद्र मोदी और नीतीश का जो गठबंधन है वो सबसे मजबूत है. भरोसे के साथ दोनों आदमी काम कर रहे हैं. अश्विनी चौबे के बयान 'बीजेपी को अगला बिधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ना चाहिए' के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने ये बातें कहीं.

"एनडीए बिहार में बहुत मजबूत है. नीतीश जी बिहार में इसके मुखिया हैं और उन्हीं के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा, ये बात आप समझ लीजिए."- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

24 कैरेट गोल्ड हैं सम्राटः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की कार्यशैली पर उंगली उठायी जा रही है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जब से बीजेपी में आए लगातार बीजेपी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं. इस चुनाव में भी उन्होंने काफी मेहनत किया है. एनडीए को 75 प्रतिशत सीट पर जीत दिलाई. किन्ही कारणों से कहीं कहीं असफलता मिली, लेकिन वो मायने नहीं रखता है. सम्राट चौधरी पार्टी के लिए चौबीस कैरेट खड़ा सोना हैं.

शाहनवाज का छलका दर्दः अश्विनी चौबे के बयान को लेकर शाहनवाज हुसैन से जब पूछा गया कि पार्टी में नाराजगी है तो उन्होंने अपने आप को एक उदाहरण के रूप में पेश किया. कहा कि 'हमें भी इस बार कुछ नहीं मिला, लेकिन हम तो नाराज नहीं है. जितना पार्टी ने दिया है काफी है और एक कार्यकर्ता के रूप में मैं पार्टी के लिए काम कर रहा हूं'. नीट पेपर लीक मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष से ज्यादा सत्ता पक्ष के लोगों को छात्रों के भविष्य की चिंता है. इस मामले को लेकर सरकार बहुत कुछ कर रही है. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करें.

अश्वनी चौबे ने क्या कहा था? 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि 'आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए बीजेपी के नेतृत्व में चुनाव लड़े. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए. पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए. हम नीतीश कुमार को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं, आगे भी चलेंगे.'

इसे भी पढ़ेंः 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले केसी त्यागी- 'हम सिर्फ प्रधानमंत्री की बात मानते हैं' - JDU National Executive Meeting

इसे भी पढ़ेंः 'ना सांसद हैं ना मंत्री हैं, कुछ भी बोल सकते हैं', अश्विनी चौबे के बयान पर भड़के नीतीश कुमार के मंत्री - Madan Sahni

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.