नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में देश की राजधानी में तमाम पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत के समर्थन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित किया.
विकासपुरी में आयोजित इस चुनावी सभा में परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि अगर देश को लगातार विकास चाहिए तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. तभी देश में विकास की रफ्तार जो पकड़ी है वह जारी रहेगी. गडकरी के अनुसार अब तक जो हुआ, वो ट्रेलर है असली फिल्म तो अब होगी.
गडकरी ने कहा कि आज ईमानदार नेताओं की कमी है. उन्होंने खुद के विभाग और केंद्र की सरकार द्वारा किए गए कामों की जमकर चर्चा की. इस दौरान लोगों से तीसरी बार मोदी को जीताने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी दूर करने के लिए सरकार की तरफ से लगातार प्रयास किए गए हैं. आने वाले समय में ऐसा इंतजाम करेंगे की 2070 तक दिल्ली में पानी की कोई कमी नहीं होगी.
केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की प्रमुख तीन समस्याओं के बारे में बताया, जिसमें प्रदूषण, गंदगी और ट्रैफिक की समस्या शामिल है. उन्होंने कहा कि आप तीसरी बार मौका देंगे तो सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करेगी. जिससे दिल्ली वालों की जिंदगी 10 साल बढ़ जाएगी.
गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ अन्य कामों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक क्षेत्र में विश्व में सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे क्षेत्र में भी विकास के काम लगातार जारी रहेंगे.