गोड्डा: विधायक जेपी पटेल के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होते ही झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है. इसके बाद कांग्रेस ने एक और ऐसी चाल चली कि बीजेपी के दो दिग्गज आपस में भिड़ते नजर आए. दोनों दिग्गज हैं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार.
दरअसल, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी के दो नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने विधायक और झारखंड बीजेपी के सचेतक जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की तस्वीर भी पोस्ट की. लेकिन दूसरी लाइन में उन्होंने जो लिखा, बात वहीं से शुरू हुई. उन्होंने लिखा कि पूर्व विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार भी कांग्रेस में शामिल होंगे.
आग की तरह फैली खबर
पवन खेड़ा के इस पोस्ट के बाद ये खबर जंगल की आग की तरह हर जगह फैल गई. अटकलें शुरू हो गईं. कहा जा रहा था कि राज पलिवार कांग्रेस की ओर से गोड्डा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनका मुकाबला निशिकांत दुबे से होगा. मामला कांग्रेस के प्रदेश नेताओं तक भी पहुंचा. कांग्रेस की ओर से भी कई स्थानीय नेता गोड्डा से टिकट पाने की कोशिश में हैं. ऐसे में ये उनके लिए किसी झटके से कम नहीं था. एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अगर कांग्रेस राज पलिवार को टिकट देती है या ऐसा कुछ होता है तो हम भी सोचेंगे. साफ था कि वह इससे खुश नहीं थे.
राज पलिवार ने दावा किया खारिज
जब राज पलिवार के कांग्रेस में शामिल होने की बात पक्की होती दिख रही थी तभी राज पलिवार सामने आ जाते हैं और इन दावों को साफ तौर पर नकार देते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस दावे को खारिज कर दिया. हालांकि, उनकी पोस्ट पवन खेड़ा की पोस्ट के करीब आठ घंटे बाद आई. आठ घंटे बाद राज पलिवार का पोस्ट उसी वक्त आया जब पवन खेड़ा ने दोबारा पोस्ट किया. इस बार पवन खेड़ा की पोस्ट में सिर्फ जेपी पटेल का नाम था, राज पलिवार का नाम नहीं था.
निशिकांत दुबे ने कसा तंज
अब इसे लेकर निशिकांत दुबे ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि 8 घंटे बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा और पूर्व विधायक राज पलिवार को एक साथ बयान देने का मौका मिला और एक ताजा फेसबुक पोस्ट लिखा गया. निशिकांत दुबे ने 'राम मिलाए जोड़ी' लिखकर दोनों पर कटाक्ष किया है. इन बयानों से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के दो दिग्गज आपस में भिड़ने वाले हैं.
'बीजेपी के हालिया सर्वे में गोड्डा से टिकट के दो दावेदार निशिकांत दुबे और राज पलिवार थे. ऐसे में संगठन में कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गए हैं. राज पलिवार और निशिकांत दुबे में कभी नहीं बनी. मधुपुर उपचुनाव में भी राज पलिवार को टिकट नहीं मिला, इसके लिए कौन जिम्मेदार है, जनता जानती है. ऐसे में संभव है कि कांग्रेस बीजेपी के ही तरकश से निकले तीरों से उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर सकती है. हालांकि, इसे फिलहाल टाल दिया गया है. लेकिन ये अंदरूनी चोट बीजेपी को भविष्य में भी कमोबेश नुकसान पहुंचाएगी.' - हेमचंद्र, पत्रकार
यह भी पढ़ें: सीता सोरेन को भाजपा में लाने के सूत्रधार कौन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सीता से रही है राजनीतिक सहानुभूति
यह भी पढ़ें: झारखंड भाजपा को झटका, मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल, झामुमो छोड़कर आए थे भाजपा में