ETV Bharat / state

'हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए' निर्मला सीतारमण ने मिथिला की महिलाओं की खूब की तारीफ - NIRMALA SITHARAMAN

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मधुबनी के झंझारपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मिथिला की महिलाओं की खूब प्रशंसा की और कहा कि योजनाओं का लाभ उठाएं.

Credit Outreach Program
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 5:16 PM IST

मधुबनी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर (शनिवार) 2024 को मधुबनी जिले के ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं. वित्त मंत्री निर्धारित समय पर ललितपुर स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्होंने 1021 करोड़ रुपये रोजगार के लिए ऋण का वितरण किया.

निर्मला सीतारमण का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम: करीब 75 लोगों को चेक के माध्यम से वित्त मंत्री ने राशि उपलब्ध करवाई. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्ध हैं. इस कड़ी में पीएम बिहार पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. दरभंगा और मधुबनी जिले में विशेष कार्य योजना किया जा रहा है.

Credit Outreach Program
निर्मला सीतारमण का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में सम्मान (ETV Bharat)

"माननीय प्रधानमंत्री जी कहते है कि देश के हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए. उसके लिए बैंको को जो काम करना है, वो कर रहे हैं. हर स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग दी जा रही है. मेरा सभी से अनुरोध है कि बैंको के द्वारा जो योजनाएं भारत सरकार लायी है, वो उनका हिस्सा बने और लाभ उठाये, जिससे सब लोग और सक्षम बन सके."- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

'जानकी की जन्मस्थली में बनेगा भव्य मंदिर': शुक्रवार को दरभंगा में और शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में 1021 करोड़ का रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तरह मां जानकी की जन्मस्थली में मां सीता की भव्य मंदिर बनाई जाएगी. यह संकल्प के रूप में हमने लिया है.

Credit Outreach Program
वित्त मंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

महिलाओं की भीड़ देख गदगद नजर आईं वित्त मंत्री: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने से निर्मला सीतारमण काफी खुश दिखाई दीं. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, झंझारपुर लोकसभा सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी लोकसभा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर और विधायक सुधांशु शेखर मौजूद थे.

गर्मजोशी से वित्त मंत्री का स्वागत: सुरक्षा मे एसपी सुशील कुमार कमान संभाले हुए थे. कार्यक्रम एसबीआई के द्वारा आयोजित की गई थी. अन्य बैंक का भी उसमें सहयोग रहा है.वहीं मधुबनी के झंझारपुर पहुंचते ही वित्त मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. महिलाओं के द्वारा बनाई गई मिथिला पेंटिंग और विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का निरीक्षण किया.

'ड्रोन उड़ा रही मिथिला की महिला': वहीं निर्मला सीतारमण ने एक महिला द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाने की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कई स्टॉल्स देखे. एक स्टॉल में महिला ड्रोन उड़ा रही थी. सबसे वजन वाला ड्रोन था, उसे ऑपरेट करने वाली मिथिला की पावन भूमि की महिला है. इसे देखकर साफ है कि गांवों में बहुत काम किया जा रहा है.

कलाकार नूतन झा ने किया स्वागत: भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ मिथिला पेंटिंग गुलदस्ता शॉल से वित्त मंत्री को सम्मानित किया गया. कलाकार नूतन झा ने वित्त मंत्री का सम्मान किया. बता दें कि शुक्रवार की रात में वित्त मंत्री ने मिथिला हाट में रात्रि विश्राम किया. झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया सुरक्षा के दृष्टिकोण से खास इंतजाम किए गए. महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जीविका दीदी ने काफी बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया

"जगह-जगह पर सुरक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां भारी पुलिस बल की तनाती की गई थी. जिला एक पुलिस बल की कंपनी मंगवाई गई थी. मिथिला हाट से लेकर झंझारपुर तक 46 सुरक्षा पॉइंट बनाए गए थे."- पवन कुमार,झंझारपुर डीएसपी

ये भी पढ़ें

आ गई बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की, लोग करेंगे कमाई, जानिए केन्द्र की ये स्कीम कैसे करेगी काम?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची पटना, 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की देंगी सौगात

मधुबनी: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर (शनिवार) 2024 को मधुबनी जिले के ललित कर्पूरी स्टेडियम झंझारपुर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं. वित्त मंत्री निर्धारित समय पर ललितपुर स्टेडियम पहुंचीं, जहां उन्होंने 1021 करोड़ रुपये रोजगार के लिए ऋण का वितरण किया.

निर्मला सीतारमण का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम: करीब 75 लोगों को चेक के माध्यम से वित्त मंत्री ने राशि उपलब्ध करवाई. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कटिबद्ध हैं. इस कड़ी में पीएम बिहार पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. दरभंगा और मधुबनी जिले में विशेष कार्य योजना किया जा रहा है.

Credit Outreach Program
निर्मला सीतारमण का क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में सम्मान (ETV Bharat)

"माननीय प्रधानमंत्री जी कहते है कि देश के हर गांव में लखपति दीदी होनी चाहिए. उसके लिए बैंको को जो काम करना है, वो कर रहे हैं. हर स्वयं सहायता समूह (SHG) के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता और ट्रेनिंग दी जा रही है. मेरा सभी से अनुरोध है कि बैंको के द्वारा जो योजनाएं भारत सरकार लायी है, वो उनका हिस्सा बने और लाभ उठाये, जिससे सब लोग और सक्षम बन सके."- निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

'जानकी की जन्मस्थली में बनेगा भव्य मंदिर': शुक्रवार को दरभंगा में और शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में 1021 करोड़ का रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर की तरह मां जानकी की जन्मस्थली में मां सीता की भव्य मंदिर बनाई जाएगी. यह संकल्प के रूप में हमने लिया है.

Credit Outreach Program
वित्त मंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat)

महिलाओं की भीड़ देख गदगद नजर आईं वित्त मंत्री: कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं के पहुंचने से निर्मला सीतारमण काफी खुश दिखाई दीं. इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, झंझारपुर लोकसभा सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी लोकसभा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, पूर्व मंत्री विधायक विनोद नारायण झा, एमएलसी घनश्याम ठाकुर और विधायक सुधांशु शेखर मौजूद थे.

गर्मजोशी से वित्त मंत्री का स्वागत: सुरक्षा मे एसपी सुशील कुमार कमान संभाले हुए थे. कार्यक्रम एसबीआई के द्वारा आयोजित की गई थी. अन्य बैंक का भी उसमें सहयोग रहा है.वहीं मधुबनी के झंझारपुर पहुंचते ही वित्त मंत्री का गर्म जोशी से स्वागत किया गया. सर्वप्रथम उन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया. महिलाओं के द्वारा बनाई गई मिथिला पेंटिंग और विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का निरीक्षण किया.

'ड्रोन उड़ा रही मिथिला की महिला': वहीं निर्मला सीतारमण ने एक महिला द्वारा ड्रोन कैमरा उड़ाने की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैंने कई स्टॉल्स देखे. एक स्टॉल में महिला ड्रोन उड़ा रही थी. सबसे वजन वाला ड्रोन था, उसे ऑपरेट करने वाली मिथिला की पावन भूमि की महिला है. इसे देखकर साफ है कि गांवों में बहुत काम किया जा रहा है.

कलाकार नूतन झा ने किया स्वागत: भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ मिथिला पेंटिंग गुलदस्ता शॉल से वित्त मंत्री को सम्मानित किया गया. कलाकार नूतन झा ने वित्त मंत्री का सम्मान किया. बता दें कि शुक्रवार की रात में वित्त मंत्री ने मिथिला हाट में रात्रि विश्राम किया. झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया सुरक्षा के दृष्टिकोण से खास इंतजाम किए गए. महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. जीविका दीदी ने काफी बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया

"जगह-जगह पर सुरक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां भारी पुलिस बल की तनाती की गई थी. जिला एक पुलिस बल की कंपनी मंगवाई गई थी. मिथिला हाट से लेकर झंझारपुर तक 46 सुरक्षा पॉइंट बनाए गए थे."- पवन कुमार,झंझारपुर डीएसपी

ये भी पढ़ें

आ गई बिहार में बैटरी वाली आटा चक्की, लोग करेंगे कमाई, जानिए केन्द्र की ये स्कीम कैसे करेगी काम?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर पहुंची पटना, 45 हजार युवाओं को 1300 करोड़ की देंगी सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.