ETV Bharat / state

जीपीएम में मशरुम बना काल !, 2 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, खाने वाले पहुंचे अस्पताल - sick after eating mushrooms in GPM - SICK AFTER EATING MUSHROOMS IN GPM

छत्तीसगढ़ में मशरूम इन दिनों जानलेवा बनता जा रहा है. जांजागीर चांपा के बाद मरवाही में मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई.

death by eating mushrooms
मशरूम बना जानलेवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 4:39 PM IST

मशरूम ने ली मासूम की जान (ETV Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जांजगीर चांपा के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही में मशरूम खाने से 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 2 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, जिले में एक अन्य मामले में कटहल खाने से एक शख्स की मौत हो गई. उस शख्स का भी इलाज जारी है.

मशरूम खाने से 9 लोग बीमार: दरअसल, ये पूरी घटना जीपीएम के मरवाही से सामने आया है. यहां जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को हालत बिगड़ने के बाद मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. वहीं, एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक की माने तो सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. सभी को लूज मोशन होने के साथ चक्कर आने लगे थे. इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगी. इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. फिलहाल सभी का उपचार जारी है.

कटहल की सब्जी खाने से एक शख्स बीमार: वहीं, अस्पताल में एक अन्य शख्स को भी भर्ती कराया गया है, जिसे फूड प्वाजनिंग की शिकायत है. जानकारी के मुताबिक शख्स ने कटहल की सब्जी खाई थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.

मरवाही में एक ही परिवार के 9 सदस्य जहरीला मशरूम खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सभी का इलाज जारी है. दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है.-डॉ. हेमन्त

जांजगीर चांपा में पुटू खाने से बीमार पड़ गए थे 12 लोग: बता दें कि दो दिन पहले पुटू खाने से जांजगीर चांपा में एक ही परिवार के 12 लोग बीमार पड़ गए थे. सभी को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

पुटू की सब्जी ने 12 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, फूड प्वाइजनिंग के कारण तीन की हालत गंभीर, स्ट्रेचर में हुआ इलाज - Food poisoning
बलरामपुर में होली पर भांग पीना पड़ा महंगा, 140 ग्रामीण हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार - Balrampur villagers food poisoning
बलरामपुर में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों से मिले अंबिकापुर महापौर, कांग्रेस को मिला सियासी मुद्दा - food poisoning in Balrampur

मशरूम ने ली मासूम की जान (ETV Bharat)

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जांजगीर चांपा के बाद गौरेला पेंड्रा मरवाही में मशरूम खाने से 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, 2 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, जिले में एक अन्य मामले में कटहल खाने से एक शख्स की मौत हो गई. उस शख्स का भी इलाज जारी है.

मशरूम खाने से 9 लोग बीमार: दरअसल, ये पूरी घटना जीपीएम के मरवाही से सामने आया है. यहां जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को हालत बिगड़ने के बाद मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. वहीं, एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक की माने तो सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. सभी को लूज मोशन होने के साथ चक्कर आने लगे थे. इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगी. इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. फिलहाल सभी का उपचार जारी है.

कटहल की सब्जी खाने से एक शख्स बीमार: वहीं, अस्पताल में एक अन्य शख्स को भी भर्ती कराया गया है, जिसे फूड प्वाजनिंग की शिकायत है. जानकारी के मुताबिक शख्स ने कटहल की सब्जी खाई थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.

मरवाही में एक ही परिवार के 9 सदस्य जहरीला मशरूम खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. सभी का इलाज जारी है. दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर बनी हुई है.-डॉ. हेमन्त

जांजगीर चांपा में पुटू खाने से बीमार पड़ गए थे 12 लोग: बता दें कि दो दिन पहले पुटू खाने से जांजगीर चांपा में एक ही परिवार के 12 लोग बीमार पड़ गए थे. सभी को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

पुटू की सब्जी ने 12 लोगों को पहुंचाया अस्पताल, फूड प्वाइजनिंग के कारण तीन की हालत गंभीर, स्ट्रेचर में हुआ इलाज - Food poisoning
बलरामपुर में होली पर भांग पीना पड़ा महंगा, 140 ग्रामीण हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार - Balrampur villagers food poisoning
बलरामपुर में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीजों से मिले अंबिकापुर महापौर, कांग्रेस को मिला सियासी मुद्दा - food poisoning in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.