ETV Bharat / state

रांची रेलवे स्टेशन पर 9 महीना का बच्चा हुआ चोरी, चोर की तलाश में जुटी रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस - Child Theft in Ranchi

Child Theft from Ranchi Station. रांची रेलवे स्टेशन पर 9 महीने का बच्चा चोरी हो गया. बच्चा चोरों ने पहले माता-पिता पर भरोसा बनाया और फिर उनके भरोसे को धोखा देकर बच्चे को लेकर भाग गए. रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस बच्चे की तलाश कर रही हैं.

Child Theft from Ranchi Station
कोलाज इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 10:57 AM IST

बच्चा चोरी का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर 9 महीने के एक बच्चे की चोरी हुई है. चोरी की खबर फैलते ही पूरे रेलेवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. बच्चे का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद रेलवे पुलिस और जिला पुलिस लगातार बच्चा चोर की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक बच्चा चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह, उनकी पत्नी और उनका बच्चा अगरतला से लौट रहे थे. रविवार की सुबह वे सभी रांची स्टेशन पर उतरे जहां से उन्हें लातेहार जाना था. लातेहार जाने के लिए ट्रेन का समय सुबह 10:00 बजे था. इसलिए वह अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगे. लेकिन इसी बीच उनका बच्चा खो गया. वह पूरे स्टेशन परिसर में अपने बच्चे को ढूंढने लगे. जो अभी तक नहीं मिला है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका एक ही बच्चा है. बच्चे के खोने के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. जब हमने रांची रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर सूरज कुमार पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर पीड़ित के माता-पिता अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे वह स्टेशन परिसर के बाहर है, इसलिए वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और वह रेलवे स्टेशन के परिसर में भी नहीं है. यह स्टेशन के अंतर्गत नहीं आता है लेकिन इसके बावजूद रेलवे पुलिस की एक टीम बनाकर लगातार बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

दर्ज कराया गया मामला

इसके अलावा रांची के चुटिया थाने में भी मामला दर्ज किया गया है. चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर कुमार ने बताया कि जिला पुलिस और रेलवे पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया है और दोनों टीमें मिलकर बच्चा चोर की तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा चोरों ने पहले माता-पिता को बहला-फुसलाकर अपना बना लिया. कुछ देर तक उन्होंने माता-पिता के साथ मिलकर बच्चे को प्यार किया. जब माता-पिता को भरोसा हो गया तो चोरों ने उनके भरोसे को तोड़ बच्चा चुरा लिया.

यह भी पढ़ें: बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: रिम्स से महिला बच्चों को लेकर हुई थी फरार, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा

यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी करके भाग रहे चोर का पीछा किया तो 8 महीने की बच्ची को पटक कर मार डाला

बच्चा चोरी का सीसीटीवी फुटेज (ईटीवी भारत)

रांची: रांची रेलवे स्टेशन पर 9 महीने के एक बच्चे की चोरी हुई है. चोरी की खबर फैलते ही पूरे रेलेवे स्टेशन परिसर में सनसनी फैल गई. बच्चे का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद रेलवे पुलिस और जिला पुलिस लगातार बच्चा चोर की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक बच्चा चोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि वह, उनकी पत्नी और उनका बच्चा अगरतला से लौट रहे थे. रविवार की सुबह वे सभी रांची स्टेशन पर उतरे जहां से उन्हें लातेहार जाना था. लातेहार जाने के लिए ट्रेन का समय सुबह 10:00 बजे था. इसलिए वह अपने परिवार के साथ रेलवे स्टेशन पर दूसरी ट्रेन का इंतजार करने लगे. लेकिन इसी बीच उनका बच्चा खो गया. वह पूरे स्टेशन परिसर में अपने बच्चे को ढूंढने लगे. जो अभी तक नहीं मिला है.

पीड़िता के पिता ने बताया कि उनका एक ही बच्चा है. बच्चे के खोने के बाद उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. जब हमने रांची रेलवे स्टेशन के इंस्पेक्टर सूरज कुमार पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर पीड़ित के माता-पिता अपने बच्चे के साथ खेल रहे थे वह स्टेशन परिसर के बाहर है, इसलिए वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और वह रेलवे स्टेशन के परिसर में भी नहीं है. यह स्टेशन के अंतर्गत नहीं आता है लेकिन इसके बावजूद रेलवे पुलिस की एक टीम बनाकर लगातार बच्चे को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

दर्ज कराया गया मामला

इसके अलावा रांची के चुटिया थाने में भी मामला दर्ज किया गया है. चुटिया थाना प्रभारी उमाशंकर कुमार ने बताया कि जिला पुलिस और रेलवे पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया है और दोनों टीमें मिलकर बच्चा चोर की तलाश कर रही हैं. उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा चोरों ने पहले माता-पिता को बहला-फुसलाकर अपना बना लिया. कुछ देर तक उन्होंने माता-पिता के साथ मिलकर बच्चे को प्यार किया. जब माता-पिता को भरोसा हो गया तो चोरों ने उनके भरोसे को तोड़ बच्चा चुरा लिया.

यह भी पढ़ें: बच्चा चोर समझ नाबालिग की लोगों ने कर दी पिटाई, स्थानीय युवकों ने बचाई जान

यह भी पढ़ें: रिम्स से महिला बच्चों को लेकर हुई थी फरार, पुलिस ने चंद घंटों में दबोचा

यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी करके भाग रहे चोर का पीछा किया तो 8 महीने की बच्ची को पटक कर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.