बालोद: किसान पुनीत राम धनकर के खेत से 9 फीट लंबा अजगर मिला. किसान अपने खेत में उग आए घास की कटाई परिवार के साथ कर रहा था. घास में सरसराहट होने पर परिवार के लोगों ने घास को हटाया तो वहां अजगर दिखाई दिया. किसान ने अजगर के होने की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए दल्लीराजहरा से स्नैक रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को मौके पर भेजा. रेस्क्यू टीम के सदस्य शेखर नेताम ने अजगर को जाकर रेस्क्यू किया. फिलहाल अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है.
किसान के खेत में निकला शिकारी अजगर: विशाल अजगर के मिलने की सूचना गांव वालों को जैसे ही लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिस किसान के खेत में सांप निकला था उसने तुरंत वन विभाग की टीम को अजगर निकलने की सूचना दे दी. वन विभाग की टीम ने बिना देर किए मौके पर रेस्क्यू टीम के सदस्य को भेज दिया. अगर समय रहते रेस्क्यू टीम को नहीं भेजा जाता तो सांप को गांव वाले नुकसान भी पहुंचा देते.
अजगर की गिरफ्त होती है मजबूत: रेस्क्यू टीम के सदस्य ने गांववालों को बताया कि पकड़ा गया अजगर जहरीला नहीं है, खतरनाक जरुर है. अगर ये अजगर किसी इंसान या फिर जानवर को अपनी गिरफ्त में ले ले तो इसके चंगुल से छूटना मुश्किल है. अजगर के रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली है.