ETV Bharat / state

शिकारी टोला में निकला 9 फीट लंबा अजगर, शिकारी का हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन - giant python caught in Balod - GIANT PYTHON CAUGHT IN BALOD

शिकारी टोला का किसान आम दिनों की तरह अपने अपने परिवार के साथ खेत पर काम कर रहा था. तभी पास की झाड़ियों में हलचल हुई. किसान परिवार ने जब हलचल वाली जगह पर रखा घास हटाया तो वहां पर विशालकाय अजगर बैठा मिला. परिवार के लोग अजगर देख डर गए.

GIANT PYTHON CAUGHT IN BALOD
शिकारी का रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2024, 12:34 PM IST

बालोद: किसान पुनीत राम धनकर के खेत से 9 फीट लंबा अजगर मिला. किसान अपने खेत में उग आए घास की कटाई परिवार के साथ कर रहा था. घास में सरसराहट होने पर परिवार के लोगों ने घास को हटाया तो वहां अजगर दिखाई दिया. किसान ने अजगर के होने की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए दल्लीराजहरा से स्नैक रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को मौके पर भेजा. रेस्क्यू टीम के सदस्य शेखर नेताम ने अजगर को जाकर रेस्क्यू किया. फिलहाल अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है.

शिकारी का रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV Bharat)

किसान के खेत में निकला शिकारी अजगर: विशाल अजगर के मिलने की सूचना गांव वालों को जैसे ही लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिस किसान के खेत में सांप निकला था उसने तुरंत वन विभाग की टीम को अजगर निकलने की सूचना दे दी. वन विभाग की टीम ने बिना देर किए मौके पर रेस्क्यू टीम के सदस्य को भेज दिया. अगर समय रहते रेस्क्यू टीम को नहीं भेजा जाता तो सांप को गांव वाले नुकसान भी पहुंचा देते.

अजगर की गिरफ्त होती है मजबूत: रेस्क्यू टीम के सदस्य ने गांववालों को बताया कि पकड़ा गया अजगर जहरीला नहीं है, खतरनाक जरुर है. अगर ये अजगर किसी इंसान या फिर जानवर को अपनी गिरफ्त में ले ले तो इसके चंगुल से छूटना मुश्किल है. अजगर के रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली है.

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज, पेट भर मुर्गी खाने के बाद आई नींद, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Python entered chicken coop
दस मिनट में अजगर ने गटक लिया शिकार, सांप ने दिखाई फौलादी ताकत - Python hunted goat
जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर निकला अजगर !

बालोद: किसान पुनीत राम धनकर के खेत से 9 फीट लंबा अजगर मिला. किसान अपने खेत में उग आए घास की कटाई परिवार के साथ कर रहा था. घास में सरसराहट होने पर परिवार के लोगों ने घास को हटाया तो वहां अजगर दिखाई दिया. किसान ने अजगर के होने की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए दल्लीराजहरा से स्नैक रेस्क्यू टीम के एक सदस्य को मौके पर भेजा. रेस्क्यू टीम के सदस्य शेखर नेताम ने अजगर को जाकर रेस्क्यू किया. फिलहाल अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है.

शिकारी का रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV Bharat)

किसान के खेत में निकला शिकारी अजगर: विशाल अजगर के मिलने की सूचना गांव वालों को जैसे ही लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिस किसान के खेत में सांप निकला था उसने तुरंत वन विभाग की टीम को अजगर निकलने की सूचना दे दी. वन विभाग की टीम ने बिना देर किए मौके पर रेस्क्यू टीम के सदस्य को भेज दिया. अगर समय रहते रेस्क्यू टीम को नहीं भेजा जाता तो सांप को गांव वाले नुकसान भी पहुंचा देते.

अजगर की गिरफ्त होती है मजबूत: रेस्क्यू टीम के सदस्य ने गांववालों को बताया कि पकड़ा गया अजगर जहरीला नहीं है, खतरनाक जरुर है. अगर ये अजगर किसी इंसान या फिर जानवर को अपनी गिरफ्त में ले ले तो इसके चंगुल से छूटना मुश्किल है. अजगर के रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद गांववालों ने राहत की सांस ली है.

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज, पेट भर मुर्गी खाने के बाद आई नींद, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Python entered chicken coop
दस मिनट में अजगर ने गटक लिया शिकार, सांप ने दिखाई फौलादी ताकत - Python hunted goat
जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर निकला अजगर !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.