धमतरी में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा ने लगाये यह आरोप - CG NIKAY CHUNAV
धमतरी नगर निगम में बीजेपी के आपत्ति लगाने से महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
![धमतरी में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें, भाजपा ने लगाये यह आरोप Congress candidate in Trouble](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-01-2025/1200-675-23429004-thumbnail-16x9-lk.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Chhattisgarh Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/chhattisgarh-1716536173.jpeg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 29, 2025, 6:31 PM IST
|Updated : Jan 29, 2025, 9:23 PM IST
धमतरी : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सियासत भी तेज हो गई है. नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन 28 जनवरी को दिनभर गहमा गहमी रही. धमतरी नगर निगम में 29 जनवरी को स्क्रूटनी हुई, जिसमें कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी पर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
मुश्किल में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी : धमतरी नगर निगम में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई है. 28 जनवरी को कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा ने नामांकन फॉर्म जमा किया. 29 जनवरी को स्क्रूटनी के दौरान भाजपा की तरफ से विजय गोलछा के खिलाफ आपत्ति लगाई गई.
कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा की दलीलें : भाजपा ने आरोप लगाया कि विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार हैं. इस वजह से निगम के लाभार्थी भी हैं. भाजपा ने 1956 की धारा 17 बी (ड) में लिखे प्रावधान का हवाला देते हुए कहा कि जो कोई अगर नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है, वो महापौर का चुनाव लड़ने के योग्य नहीं माना जा सकता.
आरोप सिद्ध हुआ तो नामांकन होगा रिजेक्ट : धमतरी के रिटर्निंग अफसर इंदिरा सिंह ने आपत्ति करने वाले पक्ष को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है. ताकि वो अपने आरोपों को सिद्ध कर दिखाएं. रिटर्निंग अफसर ने साफ कहा कि अगर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.
विजय गोलछा के नाम निर्देशन पत्र की समीक्ष के समय आपत्तिकर्ता कवींद्र जैन ने आपत्ति किया है कि ठेकेदार के रूप में वे निगम में अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से हित रखते हैं. वो अभी विचारण में है. उनका साक्ष्य पेशष करने के लिए गुरूवार के 12 बजे तक का समय दिया है. यदि आपत्ति प्रमाणित होती है तो नामांकन फार्म निरस्त हो जाएगी : इंदिरा सिंह , रिटर्निंग अफसर
मेयर पद के 12 फार्म स्वीकृत : धमतरी नगर निगम में महापौर के लिए कुल 19 लोगों ने फॉर्म खरीदे थे, जिसमें से 14 लोगों ने फॉर्म जमा किए है. वहीं, एक फॉर्म रिजेक्ट भी हुआ है और एक विचाराधीन है, जबकि 12 स्वीकृत किए गए हैं. इसी तरह पार्षदों की सीट के लिए कुल 165 फॉर्म खरीदे गए, जिसमें से 148 जमा हुए और 3 रिजेक्ट हुए.
इन लोगों ने भरा है नामांकन : जानकारी के मुताबिक, महापौर के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 14 प्रत्याशियों में आशीष रात्रे, मितेश जैन, रामू रोहरा, तिलक राज सोनकर, विजय गोलछा, फिरोज खान, कृष्णा जगताप, अवैश हाशमी, गगन कुम्भकार, महेश कुमार रावटे, महेश कुमार साहू, रंजीत छाबड़ा, रूपा नागदेवे, सरिता असाई शामिल हैं.