ETV Bharat / state

एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने सीएम साय को भेजी राखी, रिटर्न गिफ्ट में मांगी स्थाई नौकरी - contract employees sent Rakhi CM - CONTRACT EMPLOYEES SENT RAKHI CM

धमतरी एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने सीएम साय को राखी के साथ एक पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से संविदा कर्मियों ने रिटर्न गिफ्ट में नियमितीकरण और 27 फीसदी वेतन वृद्धि की डिमांड की है.

employees sent Rakhi to CM sai
संविदा कर्मचारियों ने सीएम को भेजी राखी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 11:03 PM IST

धमतरी की संविदाकर्मी महिला बहनों ने स्थाई नौकरी की मांग की (ETV Bharat)

धमतरी: जिले में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी. इसके साथ ही उन्होंने बदले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सांय सांय नियमितीकरण करने की मांग की है. इन महिलाओं ने राखी के साथ सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें संविदाकर्मी को होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में लिखा गया है.

संविदा कर्मियों ने सीएम को लिखा खत: शनिवार को जिला अस्पताल में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी है. इसके साथ ही लिफाफे में पत्र सीएम को लिख कर भेजा. पत्र में लिखा, "मैं एक बहन के रूप में इस राखी के पावन त्यौहार पर आप तथा आपके परिवार के खुशमय जीवन की कामना करती हूं. साथ ही ईश्वर से आपके लंबे स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं. आशा है कि मेरे द्वारा भेजी गई राखी को आप स्वीकार कर एक बहन के स्नेह की लाज रखेंगे."

संविदाकर्मियों ने बताई अपनी समस्या: संविदाकर्मी महिलाओं ने आगे पत्र में लिखा, "भैया मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूं. परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा-दीक्षा, उनका जीवन सम्भालना, माता-पिता, सास- ससुर की देखभाल यह समस्त कार्य भी मेरे हिस्से की जिम्मेदारी है. संविदा नौकरी में अल्प वेतन, जॉब सुरक्षा का अभाव, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है."

"सीएम साय को हमने राखी के साथ एक पत्र लिखा है.पत्र के माध्यम से हमने अपनी समस्या सीएम साय के सामने रखी है. साथ ही रिटर्न गिफ्ट में नियमितीकरण और 24 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग की है."-संविदा कर्मचारी

रिटर्न गिफ्ट में स्थाई नौकरी की मांग: इसके आगे संविदाकर्मी महिलाओं ने लिखा कि, "अनुकम्पा नियुक्ति और मेडिकल सुविधा के प्रावधानों के अभाव में कोविड काल में हम संविदा कर्मचारियों का जो हश्र हुआ है, उससे अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर आज भी मैं भयभीत हूं. आज इस राखी के त्यौहार में मैं अपने भैया से इस संविदा प्रथा को खत्म करने की मांग करती हूं. इसके समाप्ति के साथ हम एनएचएम संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और रुका हुआ 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के गिफ्ट की आशा करती हूं."

इस संदेश के साथ जिले की 50 से अधिक महिला एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने लिफाफे में राखी के साथ पत्र को सीएम साय को भेजा है.

''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA
दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन, आत्मसमर्पित नक्सली बहनों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधी राखी - Rakshabandhan In Dantewada
बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां, महिला स्व सहायता समूह ने की है मेहनत - RAKHI MARKET IN BALRAMPUR

धमतरी की संविदाकर्मी महिला बहनों ने स्थाई नौकरी की मांग की (ETV Bharat)

धमतरी: जिले में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी. इसके साथ ही उन्होंने बदले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सांय सांय नियमितीकरण करने की मांग की है. इन महिलाओं ने राखी के साथ सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें संविदाकर्मी को होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में लिखा गया है.

संविदा कर्मियों ने सीएम को लिखा खत: शनिवार को जिला अस्पताल में एनएचएम महिला संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राखी भेजी है. इसके साथ ही लिफाफे में पत्र सीएम को लिख कर भेजा. पत्र में लिखा, "मैं एक बहन के रूप में इस राखी के पावन त्यौहार पर आप तथा आपके परिवार के खुशमय जीवन की कामना करती हूं. साथ ही ईश्वर से आपके लंबे स्वास्थ्य जीवन के लिए प्रार्थना करती हूं. आशा है कि मेरे द्वारा भेजी गई राखी को आप स्वीकार कर एक बहन के स्नेह की लाज रखेंगे."

संविदाकर्मियों ने बताई अपनी समस्या: संविदाकर्मी महिलाओं ने आगे पत्र में लिखा, "भैया मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूं. परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा-दीक्षा, उनका जीवन सम्भालना, माता-पिता, सास- ससुर की देखभाल यह समस्त कार्य भी मेरे हिस्से की जिम्मेदारी है. संविदा नौकरी में अल्प वेतन, जॉब सुरक्षा का अभाव, सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है."

"सीएम साय को हमने राखी के साथ एक पत्र लिखा है.पत्र के माध्यम से हमने अपनी समस्या सीएम साय के सामने रखी है. साथ ही रिटर्न गिफ्ट में नियमितीकरण और 24 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग की है."-संविदा कर्मचारी

रिटर्न गिफ्ट में स्थाई नौकरी की मांग: इसके आगे संविदाकर्मी महिलाओं ने लिखा कि, "अनुकम्पा नियुक्ति और मेडिकल सुविधा के प्रावधानों के अभाव में कोविड काल में हम संविदा कर्मचारियों का जो हश्र हुआ है, उससे अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा को लेकर आज भी मैं भयभीत हूं. आज इस राखी के त्यौहार में मैं अपने भैया से इस संविदा प्रथा को खत्म करने की मांग करती हूं. इसके समाप्ति के साथ हम एनएचएम संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण और रुका हुआ 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के गिफ्ट की आशा करती हूं."

इस संदेश के साथ जिले की 50 से अधिक महिला एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने लिफाफे में राखी के साथ पत्र को सीएम साय को भेजा है.

''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA
दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन, आत्मसमर्पित नक्सली बहनों ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बांधी राखी - Rakshabandhan In Dantewada
बलरामपुर सी मार्ट में सजी राखियां, महिला स्व सहायता समूह ने की है मेहनत - RAKHI MARKET IN BALRAMPUR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.