लखनऊ : राजधानी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सभी हाईवे पर वाहनों का दौड़ना अब महंगा होगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने जा रही है. यह बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष की जाती है. इस बार यह बढ़ोतरी 5 से 10% के बीच होगी. इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा.
10 फीसदी तक होंगे महंगे : राजधानी से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल की दरें बढ़ा दीं हैं. बढ़ी दरें 31 मार्च के मध्य रात्रि 12 बजे के बाद (एक अप्रैल) से लागू होंगी. इससे लखनऊ से सटे 8 टोल 10 फीसदी तक महंगे होंगे.
टोल की बढ़ी दरों का सीधा असर जिले से होकर निकलने वाले करीब तीन लाख छोटे और भारी वाहनों के आवागमन पर पड़ेगा. तीन लाख वाहन चालकों पर महंगी दर का बोझ बढ़ जाएगा. कार और जीप की टोल दर में 10 रुपये का इजाफा होगा. इसका असर चालकों की जेब पर पड़ेगा. सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद टोल रेट में बदलाव हुए हैं. नतीजतन राजधानी से जुड़ने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आना-जाना एक अप्रैल से महंगा होगा. कार और जीप के टोल में 10 रुपये का इजाफा किया गया है. इसी क्रम में टोल दर बढ़ेगी.
1 अप्रैल से लागू हो जाएगी बढ़ोतरी : इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. यह बढ़ोतरी लगभग 5% के करीब होगी. इससे लखनऊ से आगरा जाना, आगरा से नोएडा, लखनऊ से गाजीपुर, आजमगढ़, इटावा से चित्रकूट के बीच चलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी बढ़ोतरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : बढ़ गई 'एक वाहन, एक फास्टैग' लागू करने की समय सीमा, जानें क्या है फैसले की वजह
यह भी पढ़ें : पेटीएम से रिचार्ज नहीं होगा FASTag, NHAI ने लगाई रोक