कवर्धा: कबीरधाम जिले से होकर गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 के चिल्फी घाटी में गुरुवार रात 11 बजे से जाम लगा हुआ है. जो शनिवार सुबह 12 बजे तक भी नहीं खुल पाया है. स्थानीय पुलिस छोटी कार व बाइक को निकालने में मदद कर रहे है, लेकिन यात्री बस और सब्जी -फल लेकर जा रहे माल वाहक ट्रक फंसे हुए हैं. जिससे लोग परेशान हैं तो वहीं व्यापारियों का करोड़ों का नुक़सान होने की आशंका है.
चिल्फी में गुरुवार रात से जाम: बताया जा रहा गुरुवार रात 11 बजे चिल्फी के नागमोरी घाट के टर्निंग में दो अलग-अलग जगहों पर भारी वाहनों में तकनीकि समस्या आ गई है. जिससे कारण दूसरी गाड़ियां आगे नहीं निकल पा रही है.
घाट में एक तरफ पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण रिस्क लेना संभव नहीं है. यही कारण एक के बाद एक वाहनों की लंबी कतार लगाते चली गई और 20 किलोमीटर की लंबी लाइन चिल्फी में लग गई.
चिल्फी घाटी के टर्निंग में गाड़ियां खराब होने से जाम: चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि पुलिस टीम लगातार घाट में मौजूद हैं. कार, बाइक और छोटी गाड़ियों को रास्ता देकर निकाला जा रहा है. जो ट्रक खराब हुए हैं उनकी रिपेयरिंग कराई जा रही है. उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां ठीक हो जाएंगी और रास्ता क्लियर हो जाएगा.