ETV Bharat / state

अलीपुर अग्निकांड का एनजीटी ने लिया संज्ञान, संबंधित विभागों से मांगा एक्शन टेकन रिपोर्ट - NGT ने अलीपुर अग्निकांड का संज्ञान

NGT seeks action taken report in Alipore fire case: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने हाल ही में दिल्ली में हुए अलीपुर पेंट फैक्ट्री अग्निकांड पर स्वत: संज्ञान लिया है. एनजीटी ने मामले से संबंधित विभागों से एक्शन टेकन रिपोर्ट का ब्यौरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.

अलीपुर अग्निकांड का एनजीटी ने लिया संज्ञान,25 अप्रैल को सुनवाई
अलीपुर अग्निकांड का एनजीटी ने लिया संज्ञान,25 अप्रैल को सुनवाई
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली के अलीपुर पेंट फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ डायरेक्ट्रेट को नोटिस जारी कर घटना की वजह और एक्शन टेकन रिपोर्ट का ब्यौरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.

एनजीटी ने 16 फरवरी के अखबारों की छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. एनजीटी ने घटना की भयावहता पर गौर करते हुए पाया कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां इससे बचाव के लिए कोई सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं था. एनजीटी ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आग लगने की घटना किस वजह से हुई. एनजीटी ने पूछा है कि आग लगने की घटना के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है कि नहीं. एनजीटी ने पूछा है कि क्या फैक्ट्री में पर्यावरण नियमों का पालन किया जा रहा था और अगर पर्यावरण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई.

बता दें कि 15 फरवरी को अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. अलीपुर इलाके में जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसमें पेंट बनाने और रिफिलिंग का काम होता था. आग ने फैक्ट्री के बाद आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इस अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक अशोक जैन की भी मौत हो गई थी. हादसे के वक्त वो फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : अलीपुर अग्निकांड हादसे को लेकर मेयर ने मांगी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, विपक्ष ने निगम के काम पर उठाए सवाल

घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 20 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल

नई दिल्ली: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली के अलीपुर पेंट फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है. एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और इंडस्ट्रियल सेफ्टी एंड हेल्थ डायरेक्ट्रेट को नोटिस जारी कर घटना की वजह और एक्शन टेकन रिपोर्ट का ब्यौरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.

एनजीटी ने 16 फरवरी के अखबारों की छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है. एनजीटी ने घटना की भयावहता पर गौर करते हुए पाया कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वहां इससे बचाव के लिए कोई सुरक्षा उपाय मौजूद नहीं था. एनजीटी ने नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आग लगने की घटना किस वजह से हुई. एनजीटी ने पूछा है कि आग लगने की घटना के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया गया है कि नहीं. एनजीटी ने पूछा है कि क्या फैक्ट्री में पर्यावरण नियमों का पालन किया जा रहा था और अगर पर्यावरण नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई.

बता दें कि 15 फरवरी को अलीपुर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. अलीपुर इलाके में जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसमें पेंट बनाने और रिफिलिंग का काम होता था. आग ने फैक्ट्री के बाद आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. इस अग्निकांड में फैक्ट्री के मालिक अशोक जैन की भी मौत हो गई थी. हादसे के वक्त वो फैक्ट्री के अंदर मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : अलीपुर अग्निकांड हादसे को लेकर मेयर ने मांगी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, विपक्ष ने निगम के काम पर उठाए सवाल

घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो लाख रुपये और मामूली घायलों को 20 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अलीपुर अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 लोगों की मौत, चार घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.