ETV Bharat / state

अगले 4 महीने तक बिहार में नहीं होगा बालू का खनन, NGT ने लगाई रोक, जानें वजह - Ban On Sand Mining In Bihar - BAN ON SAND MINING IN BIHAR

NGT Bans Sand Mining In Bihar: नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर बिहार में बालू खनन पर रोक लग गई है. 15 जून से अगले 4 महीने तक यानी 15 अक्टूबर तक बालू का खनन नहीं हो पाएगा. इसको लेकर खान निदेशक ने सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी कर दिया है.

Ban On Sand Mining In Bihar
बिहार में बालू खनन पर रोक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 10:15 AM IST

पटना: बिहार में अगले 4 महीने के लिए बालू खनन पर सरकार ने रोक लगा दी है. हर साल मानसून के समय बिहार सरकार बालू खनन पर रोक लगाती रही है. इस बार भी आज से बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 15 अक्टूबर तक लगी रहेगी. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह की तरफ से इसकी पुष्टि भी की गई है.

Ban On Sand Mining In Bihar
16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक (ETV Bharat)

16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक: खान भूतत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून अवधि में एनजीटी के निर्देशानुसार बालू खनन पर 16 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है. इस दौरान बालू के बड़े भंडारण करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. खान भूतत्व विभाग की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिया गया है. बालू खनन रोक की अवधि में खान भूतत्व विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी भी करेगा.

बालू घाट की नीलामी पर सवाल: बिहार में बालू घाट की नीलामी से सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होता है लेकिन अवैध खनन के कारण कई बार सवाल खड़े भी होते हैं. साथ ही बालू खनन पर रोक के बाद भी कई जगह बालू माफिया खनन करते हैं. उसी को लेकर इस बार भी सख्त निर्देश दिया गया है और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है.

पटना: बिहार में अगले 4 महीने के लिए बालू खनन पर सरकार ने रोक लगा दी है. हर साल मानसून के समय बिहार सरकार बालू खनन पर रोक लगाती रही है. इस बार भी आज से बालू खनन पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 15 अक्टूबर तक लगी रहेगी. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह की तरफ से इसकी पुष्टि भी की गई है.

Ban On Sand Mining In Bihar
16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक (ETV Bharat)

16 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर रोक: खान भूतत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार मानसून अवधि में एनजीटी के निर्देशानुसार बालू खनन पर 16 जून से 15 अक्टूबर तक रोक लगाई गई है. इस दौरान बालू के बड़े भंडारण करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. खान भूतत्व विभाग की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिया गया है. बालू खनन रोक की अवधि में खान भूतत्व विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी भी करेगा.

बालू घाट की नीलामी पर सवाल: बिहार में बालू घाट की नीलामी से सरकार को काफी राजस्व प्राप्त होता है लेकिन अवैध खनन के कारण कई बार सवाल खड़े भी होते हैं. साथ ही बालू खनन पर रोक के बाद भी कई जगह बालू माफिया खनन करते हैं. उसी को लेकर इस बार भी सख्त निर्देश दिया गया है और बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

नवादा में बालू माफियाओं का आंतक, छापेमारी करने गए ASI को ट्रैक्टर से रौंदा - Nawada Police

बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police

आरा में वर्चस्व को लेकर बालू माफिया भिड़े, कई राउंड फायरिंग, 2 मजदूरों की मौत - Sand mafia in Arrah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.