ETV Bharat / state

शादी के एक सप्ताह बाद ही नवविवाहिता की हत्या, मनपसंद बाइक नहीं मिलने से नाराज था दूल्हा - Dowry murder in Aurangabad - DOWRY MURDER IN AURANGABAD

Newly married woman murdered सामाजिक ताना-बाना एक बार फिर दहेज के दानव के आगे बिखर गया. औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिर्फ मनपसंद बाइक नहीं मिलने पर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. ऐसे में सवाल उठता है कि, क्या शादी सिर्फ बाइक के लिए की गई थी? पढ़ें, विस्तार से.

औरंगाबाद में दहेज हत्या
औरंगाबाद में दहेज हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 7:33 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. शादी के मात्र एक सप्ताह बाद ही दुल्हन को दूल्हे की पसंदीदा अपाचे बाइक के बदले होंडा शाइन बाइक मिलने से नाराजगी के कारण मौत के घाट उतार दिया गया. मृत दुल्हन गया जिले के कोच थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

लोगों का कलेजा कांप उठाः मृतका के भाई ने गोह थाना में आवेदन देकर दहेज को लेकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन की शिकायत पर मृतक महिला के पति, सास, ससुर और देवर के खिलफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि दहेज लोभियों ने जिस तरह से संगीता की हत्या की है, देखने वालों को कलेजा कांप गया.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

12 जुलाई को हुई थी शादीः जानकारी के अनुसार गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तराई गांव निवासी कईल पासवान अपनी पुत्री संगीता कुमारी की शादी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान के साथ की थी. 10 जुलाई को तिलक और 12 जुलाई को विवाह का रस्म सम्पन्न हुआ था. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया. साथ ही लडकी वालों ने होंडा शाइन बाइक दी. लड़का, टीवीएस अपाची की मांग कर रहा था.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

दुल्हन को उसके नैहर भी ले गया थाः शादी होने के बाद 13 जुलाई को संगीता को मायके से ससुराल गयी. आरोप है कि जब संगीता ससुराल गई तो पति अमरजीत के साथ पूरा परिवार दहेज के रुपए और बाइक को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था. इसी दौरान अमरजीत, 16 जुलाई को पत्नी के साथ ससुराल तराई पहुंचा. वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक था. 18 जुलाई को अमरजीत फिर से दुल्हन संगीता को वापस अपने घर ले आया.

ससुरालवाले हैं फरारः आरोप है कि घर लाने के बाद संगीता को लगातार मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. इसकी सूचना संगीता ने फोन कर अपनी बहन सुनीता को बताई थी. 20 जुलाई को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. 20 जुलाई की शाम 4 बजे अमरजीत ने ससुराल में फोन कर संगीता के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी. मायके वाले कोसडिहरा गांव पहुंचा तो देखा कि संगीता का शव फंदे से लटका हुआ था और पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था.

"सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. जहां से नवविवाहिता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है."- कमलेश पासवान, गोह थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः शादी के 7 महीने बाद ही नवविवाहिता की हत्या, पति, सास और ससुर गिरफ्तार

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहरा गांव में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. शादी के मात्र एक सप्ताह बाद ही दुल्हन को दूल्हे की पसंदीदा अपाचे बाइक के बदले होंडा शाइन बाइक मिलने से नाराजगी के कारण मौत के घाट उतार दिया गया. मृत दुल्हन गया जिले के कोच थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

लोगों का कलेजा कांप उठाः मृतका के भाई ने गोह थाना में आवेदन देकर दहेज को लेकर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. परिजन की शिकायत पर मृतक महिला के पति, सास, ससुर और देवर के खिलफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि दहेज लोभियों ने जिस तरह से संगीता की हत्या की है, देखने वालों को कलेजा कांप गया.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

12 जुलाई को हुई थी शादीः जानकारी के अनुसार गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के तराई गांव निवासी कईल पासवान अपनी पुत्री संगीता कुमारी की शादी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र अमरजीत पासवान के साथ की थी. 10 जुलाई को तिलक और 12 जुलाई को विवाह का रस्म सम्पन्न हुआ था. सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया. साथ ही लडकी वालों ने होंडा शाइन बाइक दी. लड़का, टीवीएस अपाची की मांग कर रहा था.

गांव में लगी भीड़.
गांव में लगी भीड़. (ETV Bharat)

दुल्हन को उसके नैहर भी ले गया थाः शादी होने के बाद 13 जुलाई को संगीता को मायके से ससुराल गयी. आरोप है कि जब संगीता ससुराल गई तो पति अमरजीत के साथ पूरा परिवार दहेज के रुपए और बाइक को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहा था. इसी दौरान अमरजीत, 16 जुलाई को पत्नी के साथ ससुराल तराई पहुंचा. वहां पर सब कुछ ठीक-ठाक था. 18 जुलाई को अमरजीत फिर से दुल्हन संगीता को वापस अपने घर ले आया.

ससुरालवाले हैं फरारः आरोप है कि घर लाने के बाद संगीता को लगातार मारपीट और प्रताड़ित करने लगा. इसकी सूचना संगीता ने फोन कर अपनी बहन सुनीता को बताई थी. 20 जुलाई को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देते हुए उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया. 20 जुलाई की शाम 4 बजे अमरजीत ने ससुराल में फोन कर संगीता के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना दी. मायके वाले कोसडिहरा गांव पहुंचा तो देखा कि संगीता का शव फंदे से लटका हुआ था और पूरा परिवार घर छोड़कर फरार था.

"सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. जहां से नवविवाहिता के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है."- कमलेश पासवान, गोह थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः शादी के 7 महीने बाद ही नवविवाहिता की हत्या, पति, सास और ससुर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.