कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सुसराल में ही संदिग्ध हालात में एक नव विवाहिता की मौत हो गई है. मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं सुसराल वाले तबीयत खराब होने से मौत की बात कह रहे है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुर्गावती थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला गांव का है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता राजेंद्र मौर्य ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 24 फरवरी 2023 को दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी हरिचरण कुशवाहा के विकेश कुशवाहा के साथ हुई थी. जिसके बाद दोनों को एक बच्ची भी हुई. अभी दो माह पहले ही उनकी बेटी अपने सुसराल आई थी.
गला दबाने के मिले निशान: उन्होंने बताया कि इस बीच सब ठीक था. लेकिन शनिवार को उनके बेटे के मोबाइल पर फोन आया कि बेटी की मौत हो गई है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जब परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटी का शव पड़ा हुआ है. गले को हाथों से दबाने के निशान मिले थे.
"मेरी बेटी के साथ पहले से भी मारपीट किया जाता था. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. ऐसे में आज उसकी मौत हो गई. मैं जिला प्रशासन से मामले की जांच कर उसके सुसराल वालों पर कार्रवाई करने की मांग करता हूं." - राजेंद्र मौर्य, मृतक के पिता
"मेरी बहू के पेट में काफी दर्द हो रहा था, जिसे इलाज के लिए ले जाने लगे. इस बीच वह छटपटाने लगी और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई है. जिसके बाद हमने परिजनों को इस बात की सूचना दी." - हरिचरण कुशवाहा, मृतक के ससुर
इसे भी पढ़े- गोपालगंज में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, ससुराल वाले बोले- बीमारी से गई जान