गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव के एक घर से पुलिस ने नवविवाहिता का शव बरामद किया है. बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज में चेन और बुलेट नहीं देने के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हैं.
6 दिसंबर 2023 को हुई थी शदीः मृतका की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव निवासी नीरज प्रसाद की 22 वर्षीय पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया के नैना गांव निवासी हीरालाल प्रसाद ने अपनी बेटी चंदा देवी की शादी पिछले 6 दिसंबर को भोरे थाना क्षेत्र के वासुदेवा गांव निवासी हरे राम प्रसाद के बेटा नीरज प्रसाद के साथ की थी. शादी के कुछ दिन तक ठीक ठाक रहा. मृतका के भाई ने बताया की शादी में बुलेट और चेन देने की बात की गई थी, लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने के कारण नहीं दिया जा सका.
"ससुराल के लोग अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे. बार बार समझा बुझा कर मामाला शांत किया जाता था, यह सोचा था कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा और जब पैसा होगा तो उन्हें दिया जाएगा. इसी बीच अचानक सोमवार को ससुराल के पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा फोन कर बताया गया कि आपकी बहन की मौत हो गई है. मुझे शक है कि मेरी बहन के साथ मारपीट किया गया है और उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई है"- मृतका के भाई
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः मृतका के भाई ने बताया कि जब वो लोग बहन के ससुराल पहुंचे तो बताया गया कि उन्हें लेकर गोरखपुर पहुंचे हैं. जब गोरखपुर गया तो वहां से घर आ गए. घर पहुंचने के बाद पूरा परिवार शव को घर में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि वह 2 माह की गर्भवती भी थी. फिलहाल मृतका के पति बाहर हैं और बहन के सास और ससुर घर में रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- बिजली बिल नहींं भरने पर कर दी हत्या