ETV Bharat / state

नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में परिजनों का हंगामा - death during delivery

Newborn died during delivery : शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए.

Newborn died during delivery
नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2024, 2:14 PM IST

नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत

शिवपुरी. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (Shivpuri medical college) में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत (Newborn died during delivery) हो जाने पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दुनिया में आने से पहले ही नवजात शिशु की जान चली गई. हंगामे की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि ने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिलीवरी के वक्त सो रही थी डॉक्टर

जानकारी के अनुसार दीपक जाटव निवासी कमलागंज ने पत्नी को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया था. जहां गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में कराई गई जांचों में महिला की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे महिला को डिलीवरी के लिए लेबर रूम में ले जाया गया. परिजनों का आरोप है की डिलीवरी के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अपने कमरे में सोती रही और नर्सों के द्वारा महिला की डिलीवरी कराई जा रही थी.

Read more -

मृत शिशु को वेंटिलेटर पर रखा

परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सों द्वारा महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई जाने लगी, इसी दौरान प्रसव बच्चा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टर और नर्सों ने लापरवाही छिपाने के लिए मृत शिशु को वेंटिलेटर पर रख दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने नवजात शिशु की मौत के लिए अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है।

नॉर्मल डिलीवरी के दौरान फंसने से नवजात की मौत

शिवपुरी. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज (Shivpuri medical college) में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत (Newborn died during delivery) हो जाने पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दुनिया में आने से पहले ही नवजात शिशु की जान चली गई. हंगामे की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया. जिसके बाद मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ आशुतोष चौऋषि ने इस मामले को लेकर एक जांच कमेटी का गठन कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिलीवरी के वक्त सो रही थी डॉक्टर

जानकारी के अनुसार दीपक जाटव निवासी कमलागंज ने पत्नी को डिलीवरी के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया था. जहां गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में कराई गई जांचों में महिला की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं. इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे महिला को डिलीवरी के लिए लेबर रूम में ले जाया गया. परिजनों का आरोप है की डिलीवरी के समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अपने कमरे में सोती रही और नर्सों के द्वारा महिला की डिलीवरी कराई जा रही थी.

Read more -

मृत शिशु को वेंटिलेटर पर रखा

परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्सों द्वारा महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई जाने लगी, इसी दौरान प्रसव बच्चा फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टर और नर्सों ने लापरवाही छिपाने के लिए मृत शिशु को वेंटिलेटर पर रख दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने नवजात शिशु की मौत के लिए अस्पताल स्टाफ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.