दौसा : जिले में एक मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच पत्थरों पर एक नवजात लावारिस हालत में रोती मिली. मासूम को कई जगह से चींटियों ने काट लिया था. जब स्थानीय लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. मामला क्षेत्र में फैला तो चलते नवजात बच्ची के परिजन उसे लेकर अपने घर चले गए.
मासूम नवजात बच्ची के लावारिस मिलने की सूचना पर मौके कर पहुंचे थे, लेकिन मासूम परिजनों के पास कपड़े में लिपटी हुई मिली. परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने की बात लिखित में दी गई है. : फतेह सिंह, एएसआई, मानपुर थाना
पढ़ें. जीवित शिशु को खेत में नोच रहे थे श्वान, ग्रामीणों ने सुरक्षित बचाया, इलाज जारी
पुलिस का कहना है कि नवजात को एक नाबालिग ने जन्म दिया है, जिसकी उम्र साढ़े 16 साल बताई जा रही है. नाबालिग लड़की मानपुर थाना क्षेत्र की निवासी है. फिलहाल मासूम नवजात बच्ची के परिजनों ने पुलिस को किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात लिखित में दी है और बच्ची का पालन पोषण करने के लिए अपना लिया है.
पत्थरों के बीच रोती मिली नवजात : जानकारी के अनुसार मासूम नवजात शनिवार सुबह जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के डूंगर सिकराय में पत्थरों के बीच रो रही थी. ठंड के कारण नवजात ठिठुर रही थी. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं, नवजात मासूम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को अपने साथ लेकर चले गए.