शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 27 जून को दस्तक दी थी. ऐसे में जुलाई महीने के पहले सप्ताह में प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई जिससे अब नदी, नालों और खड्डों में जलस्तर बढ़ने लगा है.
इसको देखते हुए प्रदेश में पानी के नए कनेक्शन जारी करने पर लगी रोक हटने जा रही है. जल शक्ति विभाग ने गर्मियों के सीजन में पेयजल योजनाओं का जलस्तर गिरने के बाद अप्रैल महीने में पानी के नए कनेक्शन जारी करने पर रोक लगाई थी.
प्रदेश में अब मानसून सीजन में हो रही अच्छी बारिश के बाद जल शक्ति विभाग 15 जुलाई से नए कनेक्शनों पर लगी रोक को हटाने जा रहा है जिससे अब जल शक्ति विभाग के तहत डिवीजन और सब डिवीजन स्तर पर आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को इसी दिन से पानी के नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे.
क्यों लगाई गई थी रोक?
हिमाचल में सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम बारिश हुई थी. ऐसे में अप्रैल महीने में पेयजल योजनाओं में जलस्तर काफी गिर गया था. प्रदेश में नदियों-नालों व प्राकृतिक जल स्रोतों में जलस्तर घटने का असर पेयजल योजनाओं पर पड़ा था. ऐसे में गर्मियों के सीजन में लोगों को पेयजल संकट की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए जल शक्ति विभाग ने पानी के नए कनेक्शन जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
प्रदेश में अब मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब हर क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से नदी-नालों और खड्डों के जलस्तर में सुधार हो रहा है. इससे पेयजल योजनाओं को संजीवनी मिल गई है. इसको देखते हुए 15 जुलाई से पानी के नए कनेक्शनों पर लगी रोक हट जाएगी.
17.09 लाख घरों में कनेक्शन:
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान में 17.09 लाख घरों में पानी के कनेक्शन हैं जिसमें सबसे अधिक पानी के कनेक्शन जिला कांगड़ा में हैं. यहां 4 लाख से अधिक पानी के कनेक्शन हैं. हिमाचल में साल 2019 में जेजेएम स्कीम लॉन्च हुई थी. इससे पहले प्रदेश में 7.63 लाख पानी के कनेक्शन थे लेकिन प्रदेश में जेजेएम लॉन्च होने के बाद इस स्कीम के तहत 5 सालों में 9.46 लाख घरों में पानी के नल लगाए गए. ऐसे में अब प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 17.09 लाख घरों में लोग नल से जल की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
जल शक्ति विभाग की प्रमुख अभियंता अंजू शर्मा ने कहा "मानसून सीजन में हो रही अच्छी बारिश को देखते हुए 15 जुलाई को पानी के नए कनेक्शनों पर लगी रोक हटा दी जाएगी जिससे उपभोक्ताओं को पानी के नए कनेक्शन मिलने शुरू हो जाएंगे."
ये भी पढ़ें: "BJP प्रत्याशियों को धमका रहे CM सुक्खू, जीतकर भी आए तो मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री"