ETV Bharat / state

रफ्तार का बादशाह बनेगा मध्य प्रदेश, 3 रूटों के दर्जन भर शहरों में दौड़ने को बेताब नई वंदे भारत ट्रेनें - New Vande Bharat Tains in MP - NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP

मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद रेलवे के रुके हुए कार्यों और योजनाओं को फिर रफ्तार मिलेगी. इसी के साथ वंदे भारत प्रोजेक्ट के तहत चलने वाली नई ट्रेनों का संचलान भी शुरू होगा. बात करें मध्य प्रदेश की तो वंदे भारत प्रोजेक्ट के तहत कई नई ट्रेनों के मिलने से प्रदेश को नई रफ्तार मिलने वाली है.

NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP
मोदी सरकार 3.0 में रफ्तार का बादशाह बनेगा मध्य प्रदेश (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 6:30 PM IST

भोपाल. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद अब नई सरकार और नई संभावनाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मोदी सरकार अपने इस कार्यकाल में पहले से और बेहतर करने की उम्मीद के साथ काम करेगी. बात करें रेलवे की तो सरकार इस कार्यकाल में अपने वंदे भारत प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस करेगी. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के लिए भी नई सरकार वंदे भारत ट्रेनों के तौर पर और तोहफे दे सकती है.

एमपी को तोहफे में मिलेगी नई रफ्तार

इस लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने जो बीजेपी को प्यार दिया उसका तोहफा जल्द मिल सकता है. बीजेपी को 29 में से 29 सीट देने वाले मध्य प्रदेश के पांच मंत्रियों को केंद्र में जगह मिली है, जिसमें से दो कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के विकास में पर लगने तय हैं. बात करें मध्य प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की तो एमपी को कई अन्य शहरों से जोड़ने वाली ट्रेनें भी जल्द शुरू हो सकती हैं.

NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP
कुछ ऐसा होगा वंदे भारत स्लीपर का इंटीरियर (Indian Railways)

भोपाल से चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

पिछले दिनों खबर आई थी कि रेल मंत्रालय ने राजधानी भोपाल को वंदे भारत के जरिए अन्य शहरों से जोड़ने की योजना है. कहा जा रहा था कि जून में इन नए संभावित रूट की जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से ये योजना आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद भोपाल से 200 किमी की दूरी तक के चिन्हित स्टेशनों पर नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

क्या यही होंगी वंदे मेट्रो ट्रेनें?

गौरतलब है कि रेलवे मध्यप्रदेश के कम दूरी के शहरों को भी जोड़ने की तैयारी कर चुका है. 200 किलोमीटर या उससे कम दूरी के शहरों को कनेक्ट करने वाली ये ट्रेनें वंदे मेट्रो ट्रेनें हो सकती हैं. पिछले दिनों खबरे आई थीं कि इन ट्रेनों के सेट्स भी तैयार हो रहे हैं, जो वंदे भारत से अलग हटकर नजर आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश को देश के अन्य राज्यों से वंदे भारत के जरिए जोड़ा जाएगा, तो वहीं प्रदेश के अंदर कम दूरी वाले शहरों को वंदे भारत मेट्रो के जरिए जोड़ा जाएगा.

NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP
ऐसी नजर आएगी वंदे भारत मेट्रो (Indian Railways)

इन तीन फेस में चल सकती हैं नई वंदे भारत या वंदे मेट्रो

  • पहले फेस में होशंगाबाद से इटारसी होते हुए बैतूल
  • दूसरे फेस में राजधानी भोपाल से बीना होते हुए सागर
  • तीसरे फेस में सीहोर से शुजालपुर होते हुए शाजापुर

जुलाई में चल सकती है स्लीपर वंदे भारत

इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल को ये पहली स्लीपर वंदे भारत जुलाई महीने के अंत तक मिल सकती है. ऐसे में अब यात्री लंबी दूरी के सफर को कम समय में सोतो हुए भी पूरा कर सकेंगे. हालांकि, ये स्लीपर वंदे भारत भोपाल से किस शहर के लिए चलाई जाएगी, यह तय नहीं है. भोपाल रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा, " वंदे भार स्लीपर भोपाल मंडल से कहां के लिए मिलेगी ये रेलवे बोर्ड तय करेगा. इसके जुलाई तक मिलने की संभावना है."

Read more -

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

इन शहरों को मिलेगी प्राथमिकता

मोदी सरकार 3.0 में रेलवे बजट में इस बार जबर्दस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है. एक और जहां एमपी समेत देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का रेनोवेशन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार रेलवे को और ज्यादा गति देने पर काम करेगी. ऐसे में मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर शहर नई ट्रेनों से स्टार्टिंग प्वॉइंट रखे जाएंगे, जिससे निश्चित ही एमपी निश्चित ही रफ्तार का बादशाह बनेगा.

भोपाल. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने और मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद अब नई सरकार और नई संभावनाओं को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मोदी सरकार अपने इस कार्यकाल में पहले से और बेहतर करने की उम्मीद के साथ काम करेगी. बात करें रेलवे की तो सरकार इस कार्यकाल में अपने वंदे भारत प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस करेगी. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के लिए भी नई सरकार वंदे भारत ट्रेनों के तौर पर और तोहफे दे सकती है.

एमपी को तोहफे में मिलेगी नई रफ्तार

इस लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की जनता ने जो बीजेपी को प्यार दिया उसका तोहफा जल्द मिल सकता है. बीजेपी को 29 में से 29 सीट देने वाले मध्य प्रदेश के पांच मंत्रियों को केंद्र में जगह मिली है, जिसमें से दो कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के विकास में पर लगने तय हैं. बात करें मध्य प्रदेश से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की तो एमपी को कई अन्य शहरों से जोड़ने वाली ट्रेनें भी जल्द शुरू हो सकती हैं.

NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP
कुछ ऐसा होगा वंदे भारत स्लीपर का इंटीरियर (Indian Railways)

भोपाल से चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

पिछले दिनों खबर आई थी कि रेल मंत्रालय ने राजधानी भोपाल को वंदे भारत के जरिए अन्य शहरों से जोड़ने की योजना है. कहा जा रहा था कि जून में इन नए संभावित रूट की जानकारी साझा की जाएगी. हालांकि, लोकसभा चुनाव की वजह से ये योजना आगे नहीं बढ़ सकी. लेकिन अब नई सरकार बनने के बाद भोपाल से 200 किमी की दूरी तक के चिन्हित स्टेशनों पर नई वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी.

क्या यही होंगी वंदे मेट्रो ट्रेनें?

गौरतलब है कि रेलवे मध्यप्रदेश के कम दूरी के शहरों को भी जोड़ने की तैयारी कर चुका है. 200 किलोमीटर या उससे कम दूरी के शहरों को कनेक्ट करने वाली ये ट्रेनें वंदे मेट्रो ट्रेनें हो सकती हैं. पिछले दिनों खबरे आई थीं कि इन ट्रेनों के सेट्स भी तैयार हो रहे हैं, जो वंदे भारत से अलग हटकर नजर आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश को देश के अन्य राज्यों से वंदे भारत के जरिए जोड़ा जाएगा, तो वहीं प्रदेश के अंदर कम दूरी वाले शहरों को वंदे भारत मेट्रो के जरिए जोड़ा जाएगा.

NEW VANDE BHARAT TAINS IN MP
ऐसी नजर आएगी वंदे भारत मेट्रो (Indian Railways)

इन तीन फेस में चल सकती हैं नई वंदे भारत या वंदे मेट्रो

  • पहले फेस में होशंगाबाद से इटारसी होते हुए बैतूल
  • दूसरे फेस में राजधानी भोपाल से बीना होते हुए सागर
  • तीसरे फेस में सीहोर से शुजालपुर होते हुए शाजापुर

जुलाई में चल सकती है स्लीपर वंदे भारत

इसके अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल को ये पहली स्लीपर वंदे भारत जुलाई महीने के अंत तक मिल सकती है. ऐसे में अब यात्री लंबी दूरी के सफर को कम समय में सोतो हुए भी पूरा कर सकेंगे. हालांकि, ये स्लीपर वंदे भारत भोपाल से किस शहर के लिए चलाई जाएगी, यह तय नहीं है. भोपाल रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने कहा, " वंदे भार स्लीपर भोपाल मंडल से कहां के लिए मिलेगी ये रेलवे बोर्ड तय करेगा. इसके जुलाई तक मिलने की संभावना है."

Read more -

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

इन शहरों को मिलेगी प्राथमिकता

मोदी सरकार 3.0 में रेलवे बजट में इस बार जबर्दस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है. एक और जहां एमपी समेत देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का रेनोवेशन किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार रेलवे को और ज्यादा गति देने पर काम करेगी. ऐसे में मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर शहर नई ट्रेनों से स्टार्टिंग प्वॉइंट रखे जाएंगे, जिससे निश्चित ही एमपी निश्चित ही रफ्तार का बादशाह बनेगा.

Last Updated : Jun 10, 2024, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.