ETV Bharat / state

खुशखबरी..! डालटनगंज-गया रेल लाइन को मंजूरी, 426 करोड़ रुपये की लागत से होगी तैयार - Approval of Daltonganj Gaya line

Gaya to Daltonganj:बिहार के गया में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने 426 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. गया से डालटनगंज तक इस रेल लाइन के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का विकास होगा. जीतन राम मांझी ने इस बात की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

गया से लेकर डालटेनगंज नई रेल लाइन
गया से लेकर डालटेनगंज नई रेल लाइन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 4:04 PM IST

गया में गरीब संकल्प सभा (ETV Bharat)

गया: बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से लेकर डालटेनगंज वाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी है.

गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार और झारखंड को गया से डाल्टनगंज बांकेबाजार इमामगंज को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन की स्वीकृति केंद्र के द्वारा दे दी गई है. इस योजना के लिए 426 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है. 426 करोड़ रुपए की राशि से नई रेलवे लाइन का निर्माण कराया जाएगा. इससे गया और झारखंड से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा.

गया में गरीब संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
गया में गरीब संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

डाल्टेनगंज और सिमरिया में होगा विकास: उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वंचित लाखों की आबादी अब रेल लाइन से जुड़ जाएगी. इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति मिलेगी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह काफी पुरानी मांग लाखों लोगों की रही है. इस नई रेलवे लाइन के बनने से गया बांकेबाजार इमामगंज झारखंड का डाल्टेनगंज और सिमरिया जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़ेंगे.

"428 करोड़ की राशि से नई रेलवे लाइन योजना की मंजूरी मिली है. केंद्र ने इस योजना की मंजूरी दी है. जल्द ही काम प्रारंभ हो जाएगा. इस क्षेत्र के लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. इमामगंज इलाके का विकास काफी तेजी से हो रहा है."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

गया में गरीब संकल्प सभा
गया में गरीब संकल्प सभा (ETV Bharat)

गया में टेक्नोलॉजी सेंटर: जीतनराम मांझी ने ने गया में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के गया जिले में रोजगार की कमी है. यहां रोजगार चाहिए, हम तो समूचे भारत में रोजगार के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गया के डोभी में 20 एकड़ में एक टेक्नोलॉजी सेंटर जल्द ही खुलेगा. साथ ही इमामगंज में भी एक साल के अंदर 20 एकड़ में एक और टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू होगा. इन केंद्रों से 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

बिहार में जल्द शुरू होगा वाराणसी-पटना-कोलकाता हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, इन 3 स्टेशनों के लिए जगह चिह्नित - Rail Corridor In Bihar

गया में चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी कोयला लदी मालगाड़ी, बेपटरी हुई कई बोगियां, बड़ा हादसा टला - Rail accident in Gaya

गया में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

गया में गरीब संकल्प सभा (ETV Bharat)

गया: बिहार के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी हो इसके लिए गया से लेकर डालटेनगंज वाया बांके बाजार इमामगंज के लिए नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए 426 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इमामगंज के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को संबोधित करते हुए यह अहम जानकारी दी है.

गया से डालटनगंज तक नई रेल लाइन: केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार और झारखंड को गया से डाल्टनगंज बांकेबाजार इमामगंज को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन की स्वीकृति केंद्र के द्वारा दे दी गई है. इस योजना के लिए 426 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है. 426 करोड़ रुपए की राशि से नई रेलवे लाइन का निर्माण कराया जाएगा. इससे गया और झारखंड से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा.

गया में गरीब संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
गया में गरीब संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (ETV Bharat)

डाल्टेनगंज और सिमरिया में होगा विकास: उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से वंचित लाखों की आबादी अब रेल लाइन से जुड़ जाएगी. इस क्षेत्र के विकास को तीव्र गति मिलेगी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह काफी पुरानी मांग लाखों लोगों की रही है. इस नई रेलवे लाइन के बनने से गया बांकेबाजार इमामगंज झारखंड का डाल्टेनगंज और सिमरिया जैसे महत्वपूर्ण शहर जुड़ेंगे.

"428 करोड़ की राशि से नई रेलवे लाइन योजना की मंजूरी मिली है. केंद्र ने इस योजना की मंजूरी दी है. जल्द ही काम प्रारंभ हो जाएगा. इस क्षेत्र के लोग काफी दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. इमामगंज इलाके का विकास काफी तेजी से हो रहा है."-जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

गया में गरीब संकल्प सभा
गया में गरीब संकल्प सभा (ETV Bharat)

गया में टेक्नोलॉजी सेंटर: जीतनराम मांझी ने ने गया में रोजगार के अवसर बढ़ाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के गया जिले में रोजगार की कमी है. यहां रोजगार चाहिए, हम तो समूचे भारत में रोजगार के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गया के डोभी में 20 एकड़ में एक टेक्नोलॉजी सेंटर जल्द ही खुलेगा. साथ ही इमामगंज में भी एक साल के अंदर 20 एकड़ में एक और टेक्नोलॉजी सेंटर शुरू होगा. इन केंद्रों से 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

बिहार में जल्द शुरू होगा वाराणसी-पटना-कोलकाता हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, इन 3 स्टेशनों के लिए जगह चिह्नित - Rail Corridor In Bihar

गया में चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गयी कोयला लदी मालगाड़ी, बेपटरी हुई कई बोगियां, बड़ा हादसा टला - Rail accident in Gaya

गया में टला बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.