ETV Bharat / state

सुपौल में बच्चों के विवाद में भतीजे ने की चाचा की हत्या, मौके से फरार - Nephew murdered uncle in Supaul - NEPHEW MURDERED UNCLE IN SUPAUL

सुपौल के भीमनगर थाना क्षेत्र में बच्चों के मामूली विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी. आरोपी भतीजा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल
सुपौल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 10:08 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के इंडो नेपाल सीमा स्थित भीमनगर थाना अंतर्गत लालपुर वार्ड 15 में बच्चों के मामूली विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा की हत्या कर दी. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिजन के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं आरोपी भतीजा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालपुर निवासी मो. नौशाद के बच्चे और उसके सहोदर भाई मो सदरुल के बच्चे घर के समीप खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिस विवाद को सुलझाने मो नौशाद और उसके सगे भतीजे मो. असदुल्लाह पहुंचे. इसी बीच चाचा और भतीजा में बहस हो गई. इसी दौरान आक्रोश में आकर भतीजे ने अपने चाचा असदुल्लाह के पेट में चाकू घोंप दिया.

अस्पताल में मौतः जिसके बाद असदुल्लाह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. बच्चों ने घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि असदुल्लाह जमीन पर गिरा है. उसके पेट से खून निकल रहा था. परिजन आनन फानन में जख्मी को लेकर भीमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन जख्मी को नेपाल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी.


"बच्चों के बीच विवाद होने के बाद हत्या होने की बात बतायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है. आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है."- दीपक कुमार, भीमनगर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में जमीन विवाद में मुंह में गोली मारकर हत्या, दूसरे पक्ष से एक युवक की हालत गंभीर

इसे भी पढ़ेंः Supaul Crime News : सुपौल में अगवा कर किशोर की हत्या, लोगों ने जमकर काटा बवाल

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के इंडो नेपाल सीमा स्थित भीमनगर थाना अंतर्गत लालपुर वार्ड 15 में बच्चों के मामूली विवाद में भतीजे ने अपने सगे चाचा की हत्या कर दी. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिजन के घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं आरोपी भतीजा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि लालपुर निवासी मो. नौशाद के बच्चे और उसके सहोदर भाई मो सदरुल के बच्चे घर के समीप खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिस विवाद को सुलझाने मो नौशाद और उसके सगे भतीजे मो. असदुल्लाह पहुंचे. इसी बीच चाचा और भतीजा में बहस हो गई. इसी दौरान आक्रोश में आकर भतीजे ने अपने चाचा असदुल्लाह के पेट में चाकू घोंप दिया.

अस्पताल में मौतः जिसके बाद असदुल्लाह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. बच्चों ने घटना की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि असदुल्लाह जमीन पर गिरा है. उसके पेट से खून निकल रहा था. परिजन आनन फानन में जख्मी को लेकर भीमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन जख्मी को नेपाल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गयी.


"बच्चों के बीच विवाद होने के बाद हत्या होने की बात बतायी जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी हुई है. आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है."- दीपक कुमार, भीमनगर थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: सुपौल में जमीन विवाद में मुंह में गोली मारकर हत्या, दूसरे पक्ष से एक युवक की हालत गंभीर

इसे भी पढ़ेंः Supaul Crime News : सुपौल में अगवा कर किशोर की हत्या, लोगों ने जमकर काटा बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.