शिमला: जिला के कोटखाई में पति ने बड़ी निर्ममता से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी शव को सेब के बगीचे में बने शेड में बंद करके तीन साल के बच्चे सहित फरार हो गया. घटना में हैरान करने वाली बात यह है कि महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा. आरोपी और मृतक महिला दोनों ही नेपाली मूल के हैं. दोनों 2-3 महीने पहले ही कोटखाई में एक बागवान के बगीचे में काम करने के लिए आए थे.
हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब बगीचे में काम करने वाले अन्य मजदूरों को शेड से बदबू आने पर इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी. इसके बाद बगीचे के मालिक ने इसकी सूचना कोटखाई पुलिस को दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के चार घंटे के भीतर हत्यारे पति को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नारकंडा में एक ढाबे पर अपने बच्चे के साथ बैठा था और भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके पास से मासूम बच्चे को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने जमीन की खुदाई करने वाले जब्बल (लोहे का औजार) से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतारा था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक महिला नेपाली मूल की है, जिसकी पहचान धनमाया (22) के रूप में हुई है, वहीं आरोपी का नाम रमेश रोका (25) है. जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का रमेश कोटखाई के खनेटी में एक बागवान के सेब बगीचे में काम करता था और वहीं पर बने शेड में पत्नी और तीन साल के बच्चे संग रह रहा था. तीन दिन पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी रमेश ने जमीन खोदने वाला औजार पत्नी के सिर पर दे मारा, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हत्या करने के बाद आरोपी ने साथ मे बने एक स्टोर में रजाई के नीचे शव को छिपा दिया और बच्चे को लेकर फरार हो गया था. एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि, 'आरोपी के खिलाफ कोटखाई थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है'
ये भी पढ़ें: शिमला में लड़ाई झगड़े के दौरान ठेके पर फायरिंग, थोड़ी देर बाद प्रवासी मजदूर का मिला शव
ये भी पढ़ें: कांगड़ा बस स्टैंड पर बरामद हुए अवैध हथियार, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार