ETV Bharat / state

पड़ोसी ने वीडियो गेम दिखाने का झांसा देकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी की एक महीने बात थी शादी; गिरफ्तार - Neighbor raped innocent child - NEIGHBOR RAPED INNOCENT CHILD

आगरा में पड़ोसी ने वीडियो गेम दिखाने का झांसा देकर मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी की एक महीने बाद ही शादी होने वाली थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
मासूम के साथ दुष्कर्म (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:37 AM IST

आगरा: ताजनगरी में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची को वीडियो गेम दिखाने के बहाने से दुष्कर्म किया. आरोपी ने डरा धमकाकर ये घिनौना काम किया. जबकि, बच्ची उसे अंकल कहती थी. जब बालिका रोती हुई घर आई, तो मां के पूछने पर मासूम ने आपबीती बताई. जिससे मामला पुलिस तक पहुंच गया. एत्मादउद्दौला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि उसकी एक माह बाद शादी होने वाली थी.

मामला एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया, कि शनिवार सुबह 11 बजे पांच वर्षीय बालिका घर से पड़ोसी के घर खेलने के लिए गई. घर में पड़ोसी खेतपाल मौजूद था. बच्ची उसे अंकल कहती थी. आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे कमरे में बंद कर लिया. कहा, कि उसे थोड़ी देर वीडियो गेम खिलाएगा. इसके बाद आरोपी ने डरा धमकाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े-सातवीं क्लास की छात्रा को देता था स्कूल से नाम काटने की धमकी, एक साल तक शिक्षक ने किया रेप - Teacher Raped Minor

रोते हुए घर पहुंची थी मासूम: दुष्कर्म के दौरान मासूम दर्द से कराह रही थी. बच्ची की चीख घर से बाहर ना निकले इसलिए, आरोपी खेतपाल ने उसका मुंह दबा दिया. खेतपाल ने बच्ची को डरा धमकाकर घर से बहार भेजा था. आरोपी के घर से निकल कर मासूम रोते हुए घर पहुंची. मां ने उसे किसी तरह चुप कराया. उससे रोने की वजह पूछी, तो उसने आरोपी की शिकायत कर दी. कहा कि, अंकल गंदे हैं. इस पर मासूम को लेकर मां तत्काल आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची. लेकिन, आरोपी घर पर नहीं मिला. इसके बाद बालिका की मां उसे अपने साथ लेकर एत्मादउद्दौला थाना लेकर पहुंची.

मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि: एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर आरोपी खेतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. इसमें मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-आगरा में नाबालिग से रेप; वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें क्या कह रही पुलिस - Agra Crime News

आगरा: ताजनगरी में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची को वीडियो गेम दिखाने के बहाने से दुष्कर्म किया. आरोपी ने डरा धमकाकर ये घिनौना काम किया. जबकि, बच्ची उसे अंकल कहती थी. जब बालिका रोती हुई घर आई, तो मां के पूछने पर मासूम ने आपबीती बताई. जिससे मामला पुलिस तक पहुंच गया. एत्मादउद्दौला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि उसकी एक माह बाद शादी होने वाली थी.

मामला एत्मादउद्दौला थाना क्षेत्र का है. थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया, कि शनिवार सुबह 11 बजे पांच वर्षीय बालिका घर से पड़ोसी के घर खेलने के लिए गई. घर में पड़ोसी खेतपाल मौजूद था. बच्ची उसे अंकल कहती थी. आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसे कमरे में बंद कर लिया. कहा, कि उसे थोड़ी देर वीडियो गेम खिलाएगा. इसके बाद आरोपी ने डरा धमकाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया.

इसे भी पढ़े-सातवीं क्लास की छात्रा को देता था स्कूल से नाम काटने की धमकी, एक साल तक शिक्षक ने किया रेप - Teacher Raped Minor

रोते हुए घर पहुंची थी मासूम: दुष्कर्म के दौरान मासूम दर्द से कराह रही थी. बच्ची की चीख घर से बाहर ना निकले इसलिए, आरोपी खेतपाल ने उसका मुंह दबा दिया. खेतपाल ने बच्ची को डरा धमकाकर घर से बहार भेजा था. आरोपी के घर से निकल कर मासूम रोते हुए घर पहुंची. मां ने उसे किसी तरह चुप कराया. उससे रोने की वजह पूछी, तो उसने आरोपी की शिकायत कर दी. कहा कि, अंकल गंदे हैं. इस पर मासूम को लेकर मां तत्काल आरोपी के घर शिकायत करने पहुंची. लेकिन, आरोपी घर पर नहीं मिला. इसके बाद बालिका की मां उसे अपने साथ लेकर एत्मादउद्दौला थाना लेकर पहुंची.

मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि: एत्मादउद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि बालिका की मां की तहरीर पर आरोपी खेतपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बच्ची का मेडिकल कराया गया है. इसमें मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-आगरा में नाबालिग से रेप; वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें क्या कह रही पुलिस - Agra Crime News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.