कोटा: जिले के चेचट थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक पीड़िता का पड़ोसी है. आरोपी ने बालिका को झांसे में लेकर उससे दुष्कर्म किया. पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और बाजार में परेड निकाली.
थाना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि इलाके के एक गांव के युवक के खिलाफ 13 वर्षीय बालिका ने थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया. इसमें बताया कि पड़ोस में रहने वाले 33 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. इस मामले में आरोपी फरार हो गया था. उसे मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे में झालावाड़ जिले से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: अलवर में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर दो बार तुड़वाई सगाई
पुलिस के अनुसार, आरोपी दूसरे गांव का निवासी है, लेकिन हाल में उसने पीड़िता के गांव में मकान और जमीन खरीदी है. बीते एक साल से पीड़िता के पड़ोस में ही रह रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले से चार मुकदमे चेचट थाने में दर्ज हैं. इनमें अधिकांश न्यायालय में लंबित हैं. थानाधिकारी मीणा का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने निकाली आरोपी की परेड: घटनाक्रम में गिरफ्तार आरोपी युवक की आज पुलिस ने चेचट के बाजारों में परेड निकाली. पुलिस आरोपी को थाने से पैदल ही बाजार लेकर आई थी. पुलिसकर्मी बाद में उसे बाजार में घूमाते हुए वापस थाने ले गए. इस दौरान आरोपी लंगड़ाता हुआ नजर आया. थानाधिकारी मीणा का कहना है कि आरोपी को मौका तस्दीक के लिए ले गए थे.