कांकेर : कांकेर जिले में बिजली विभाग में यदि आप काम कर रहे हैं तो समझ लीजिए जान भगवान भरोसे है.मानसून सिर पर है ऐसे में बिजली का कटना आम बात है.लेकिन इसे सुधारने वाले लाइनमैन की सुरक्षा खतरे में हैं. बीते दिनों कांकेर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लाइनमैन की जान चली गई.ये घटना कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई थी.
लाइनमैन की हुई मौत : कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी मालिक राम ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र के सुलंगी गांव में बिजली सुधार का काम चल रहा था.लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई.इस दौरान एक लाइनमैन खंबे में काम कर रहा था.उसे पता भी नहीं चला और देखते ही देखते लाइनमैन के प्राणपखेरू उड़ गए.
''सुलंगी गांव में बिजली सुधार का काम चल रहा था.इसी दौरान बिजली की लाइन किसी ने चालू कर दी.जिसमें लाइनमैन किशुन दर्रों की मौके पर ही मौत हो गई.''- मालिकराम, थाना प्रभारी कोयलीबेड़ा
बिजली के झटके के बाद लाइनमैन तार से चिपक गया. कई घंटे तक लाइन मैन का शव खंबे पर अटका रहा.इसके बाद बिजली लाइन को बंद करके किशुन के शव को खंबे से नीचे उतारा गया. आपको बता दें कि बिजली विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रहा है. बिजली कर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के खंभे में चढ़कर काम करते हैं. ठेका कंपनियां भी बिजली सुधार कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी करते हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है.
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा |
आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल, मोबाइल भी फटा |