ETV Bharat / state

अलीपुर के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही, 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से शख्स की दर्दनाक मौत

Negligence of Delhi Jal Board :दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में जल बोर्ड की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली.यहां 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से शख्स की मौत हौ गई. जल बोर्ड ने इस गड्ढे को ना ढंका था ना कोई बैरिकेडिंग की थी. मामले में जल बोर्ड के अधिकारियों पर FIR दर्ज किया गया है.

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही ने ली शख्स की जान
दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही ने ली शख्स की जान
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 2, 2024, 3:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब जल बोर्ड के अधिकारियों ने गली के बीच में करीब 10 फुट गहरा खड्डा खोदकर उसमें लोहे का फ्रेम फंसा कर खुला ही छोड़ दिया. सेफ्टी के लिहाज से कोई भी बैरिकेडिंग वहां पर नहीं की गई थी. रमेश वहां से गुजर रहा था कि उसका अचानक पैर फिसल गया और वो करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसके चलते मौके पर ही रमेश की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर पीड़ित के परिजनों को सौंप दिया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए हादसे को लेकर FIR भी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

बता दें कि इन दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह जल बोर्ड द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है. रमजानपुर गांव से होते हुए यह कार्य मोहम्मदपुर गांव तक पहुंचा. गांव की मुख्य रास्ते पर जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने की खुदाई कराई गई. जहां जल बोर्ड की लापरवाही देखने को मिली. खुदाई के बाद करीब 8 से 10 फुट गहरे खड्डे को खुला ही छोड़ दिया गया. जिसमें एक लोहे का फ्रेम फंसाया गया था.

MCD में मलेरिया विभाग में काम करने वाले कर्मचारी 40 वर्षीय रमेशचंद रात के समय ड्यूटी से घर वापस आ रहे थे. तभी उनके घर से 10 कदम पहले ही एक बाइक को देखकर वह साइड होने लगा. गांव की मुख्य सड़क संकरी होने के चलते बाइक को बचाने के चक्कर मे अचानक उसका पैर फिसला और वो इस गहरे खड्डे में गिर गया. जिसमें गिरते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

स्थानीय लोगों की कोशिश से रमेशचंद को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित BJRM हॉस्पिटल की मोर्चरी मे भिजवाया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कार्य करने पर FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : बदरपुर फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से गलियों में खोदे गए इस तरह के गहरे खड्डे को बंद कर दिया गया है और तमाम मशीनों को जप्त कर अलीपुर थाना के मालघर में जमा करवा दिया है. वहीं पुलिस की तरफ से FIR दर्ज करते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मृतक के परिवार को लगातार दिया जा रहा है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच का गम्भीरता से करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: बेकाबू कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, कई फुट हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरा युवक, मौत

नई दिल्ली: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब जल बोर्ड के अधिकारियों ने गली के बीच में करीब 10 फुट गहरा खड्डा खोदकर उसमें लोहे का फ्रेम फंसा कर खुला ही छोड़ दिया. सेफ्टी के लिहाज से कोई भी बैरिकेडिंग वहां पर नहीं की गई थी. रमेश वहां से गुजर रहा था कि उसका अचानक पैर फिसल गया और वो करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा. जिसके चलते मौके पर ही रमेश की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर पीड़ित के परिजनों को सौंप दिया. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुए हादसे को लेकर FIR भी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

बता दें कि इन दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह जल बोर्ड द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है. रमजानपुर गांव से होते हुए यह कार्य मोहम्मदपुर गांव तक पहुंचा. गांव की मुख्य रास्ते पर जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने की खुदाई कराई गई. जहां जल बोर्ड की लापरवाही देखने को मिली. खुदाई के बाद करीब 8 से 10 फुट गहरे खड्डे को खुला ही छोड़ दिया गया. जिसमें एक लोहे का फ्रेम फंसाया गया था.

MCD में मलेरिया विभाग में काम करने वाले कर्मचारी 40 वर्षीय रमेशचंद रात के समय ड्यूटी से घर वापस आ रहे थे. तभी उनके घर से 10 कदम पहले ही एक बाइक को देखकर वह साइड होने लगा. गांव की मुख्य सड़क संकरी होने के चलते बाइक को बचाने के चक्कर मे अचानक उसका पैर फिसला और वो इस गहरे खड्डे में गिर गया. जिसमें गिरते ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

स्थानीय लोगों की कोशिश से रमेशचंद को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित BJRM हॉस्पिटल की मोर्चरी मे भिजवाया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लापरवाही के कार्य करने पर FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : बदरपुर फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से गलियों में खोदे गए इस तरह के गहरे खड्डे को बंद कर दिया गया है और तमाम मशीनों को जप्त कर अलीपुर थाना के मालघर में जमा करवा दिया है. वहीं पुलिस की तरफ से FIR दर्ज करते हुए लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मृतक के परिवार को लगातार दिया जा रहा है. फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच का गम्भीरता से करने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा: बेकाबू कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, कई फुट हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरा युवक, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.