ETV Bharat / state

कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही; जान जोखिम में डाल कर खेल कार्यक्रम में पहुंची छात्राएं

मालवाहक वाहन से 50 से अधिक सरकारी स्कूल के बच्चों को जानवरों की तरह ढोया गया

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Etv Bharat
मासूमों की जान से खिलवाड़ (Photo Credit; ETV Bharat)

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही देखने को मिली. जिसमें ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्राओं को मालवाहक वाहन से बीआरसी दफ्तर रामकोला लाया और खेल के समापन के बाद छोड़ा गया. जिसका विडिओ भी सामने आया है. मैजिक वाहन में सवार बच्चों की संख्या काफी अधिक थी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली गरीब घर की बच्चियों को विभागीय लापरवाही के कारण जान पर दांव लगाकर खेल में हिस्सा लेने के लिए जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लाने ले जाने की सुविधाएं न मिलने का हवाला दे रहे. तो वहीं BSA कुशीनगर मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए जांच कराने की बात कही.

यूपी में कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौत के बाद योगी सरकार ने मालवाहक गाड़ियों से सवारियों को ढोने पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके कुशीनगर में बेशक शिक्षा में प्राइमरी और जूनियर के विद्यार्थियों को उसी मालवाहक वाहनों से ढोकर ब्लॉक स्तरीय खेल में लाया और ले जाया गया.

बता दें कि, मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रामकोला में ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन हुआ था. जिसमें 9 न्याय पंचायत के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बालक और बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद खेल का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम के दौरान रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और नोडल अध्यापक के साथ व्यायाम अध्यापक भी मौजूद रहे. देर शाम जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो बच्चों को मालवाहक मैजिक में भरकर बच्चों को उनके घर भेजा गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक मालवाहक मैजिक में लगभग 50 बच्चों को भरा गया था.

इस मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बच्चों को लाने ले जाने की कोई सुविधा विभाग से नहीं मिलने का हवाला दिया. साथ ही उपलब्धता के अनुसार बच्चों के लिए इन गाडियो से भेजने की बात कही. इस मामले पर एसडीआई रामकोला के बयानों के हवाले से जब कुशीनगर के BSA रामजियावन मौर्या से बात की गई तो उन्होंने मामले में जानकारी नहीं मिलने की बात करते हुए SDI के बयान को गलत ठहराया और जांच कराने की बात कही.

यह भी पढ़ें : स्कूल में बिजली का स्विच ऑन करते ही गैस सिलेंडर में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी कुक

कुशीनगर: यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला ब्लॉक के बीआरसी केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही देखने को मिली. जिसमें ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेसिक शिक्षा विभाग के छात्राओं को मालवाहक वाहन से बीआरसी दफ्तर रामकोला लाया और खेल के समापन के बाद छोड़ा गया. जिसका विडिओ भी सामने आया है. मैजिक वाहन में सवार बच्चों की संख्या काफी अधिक थी. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली गरीब घर की बच्चियों को विभागीय लापरवाही के कारण जान पर दांव लगाकर खेल में हिस्सा लेने के लिए जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लाने ले जाने की सुविधाएं न मिलने का हवाला दे रहे. तो वहीं BSA कुशीनगर मामले की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए जांच कराने की बात कही.

यूपी में कुछ दिन पहले ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौत के बाद योगी सरकार ने मालवाहक गाड़ियों से सवारियों को ढोने पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके कुशीनगर में बेशक शिक्षा में प्राइमरी और जूनियर के विद्यार्थियों को उसी मालवाहक वाहनों से ढोकर ब्लॉक स्तरीय खेल में लाया और ले जाया गया.

बता दें कि, मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र रामकोला में ब्लॉक स्तरीय खेल का आयोजन हुआ था. जिसमें 9 न्याय पंचायत के 130 बच्चों ने हिस्सा लिया. इसमें बालक और बालिका वर्ग के 50 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद खेल का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम के दौरान रामकोला नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और नोडल अध्यापक के साथ व्यायाम अध्यापक भी मौजूद रहे. देर शाम जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो बच्चों को मालवाहक मैजिक में भरकर बच्चों को उनके घर भेजा गया. जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक मालवाहक मैजिक में लगभग 50 बच्चों को भरा गया था.

इस मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बच्चों को लाने ले जाने की कोई सुविधा विभाग से नहीं मिलने का हवाला दिया. साथ ही उपलब्धता के अनुसार बच्चों के लिए इन गाडियो से भेजने की बात कही. इस मामले पर एसडीआई रामकोला के बयानों के हवाले से जब कुशीनगर के BSA रामजियावन मौर्या से बात की गई तो उन्होंने मामले में जानकारी नहीं मिलने की बात करते हुए SDI के बयान को गलत ठहराया और जांच कराने की बात कही.

यह भी पढ़ें : स्कूल में बिजली का स्विच ऑन करते ही गैस सिलेंडर में लगी आग, गंभीर रूप से झुलसी कुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.