ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक कांड की जांच EOU के जिम्मे, 8 सदस्य विशेष टीम गठित, ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू - NEET UG Paper Leak

NEET UG Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में ईओयू पटना का एक्शन शुरू हो गया है. जांच की जिम्मेदारी मिलते ही विभाग ने अपना एक्शन शुरू कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

नीट पेपर लीक कांड
नीट पेपर लीक कांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 5:38 PM IST

पटनाः नीट पेपर लीक मामले में जांच का जिम्मा बिहार आर्थिक अपराध इकाई को दिया गया है. इसके बाद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इस टीम का नेतृत्व एसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक इस कांड में कई वरीय अधिकारी का भी हाथ बताया जा रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.

कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है नीतीशः पटना पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार परीक्षार्थी, उनके अभिभावक और सॉल्वर गैंग के सदस्य शामिल हैं. इसमें कई मेडिकल स्टूडेंट भी शामिल है. इसका मुख्य सरगना नीतीश कुमार है जो पुलिस की हिरासत में है. नीतीश कुमार को पहले भी शिक्षक भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जेल भेजा था. कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर निकाला था.

पूछताछ में होंगे खुलासेः गिरफ्तार एक और अभियुक्त सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो दानापुर नगर परिषद में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने इसके पास से एक चार पहिया वाहन बरामद किया था. कार में नगर अधिकारी दानापुर का बोर्ड लगा हुआ था. ईओयू इन आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. जिसके लिए कोर्ट में आवेदन देकर रिमांड की मांग की गई है. पूछताछ में कई खुलासा होने वाले हैं.

मेडिकल स्टूडेंट और लेक्चरर गिरफ्तारः बता दें कि रविवार 5 मई को पूरे देश में नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद पुलिस ने कई सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए बिहार झारखंड और राजस्थान से 266 लोगों को गिरफ्तार किया. पटना से 13 और बिहार के कई जिलों से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. बिहार में कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मेडिकल स्टूडेंट, लेक्चरर सहित कई माफिया शामिल है.

नीतीश और सिकंदर मास्टरमाइंडः जांच में पता चला है कि नीतीश कुमार और सिकंदर यादवेंदु पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. जांच टीम के अनुसार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बॉयज हॉस्टल में 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र हल करवाया गया था. इस स्कूल में पुलिस को जले हुए प्रश्न पत्र के अवशेष भी मिले थे. गिरोह के सदस्यों के पास से कई कई एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बड़े अधिकारी की भूमिकाः बताया जा रहा है कि इस पेपर लीक कांड में बड़े अधिकारी की भी भूमिका है. दानापुर नगर परिषद के गिरफ्तार अभियुक्त जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु और मुख्य सरगना संजीव सिंह दोनों कई अधिकारियों के संपर्क में था. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की जाती थी. अधिकारियों को पहले से ही प्रश्न पत्र लीक मामले की जानकारी भी थी. अब ईओयू जांच टीम इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः आर्थिक अपराध इकाई को अब नीट पेपर लीक मामले की जांच सौंप दी गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर लेने में भी जुटी है, लेकिन अभी तक रिमांड के लिए अर्जी नहीं डाली गई है. हालांकि इओयू की टीम लगातार इसमें शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अब तक गिरफ्तार आरोपीः पटना के शास्त्रीनगर पुलिस ने जिन 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें दानापुर का आयुष राज, रोहतास का बिट्टू, अखिलेश कुमार दानापुर, सिकंदर यादवेंदु समस्तीपुर, आशुतोष कुमार नेपालीनगर पटना , रोशन कुमार एकंगरसराय पटना, नीतीश कुमार गया, अनुराग यादव समस्तीपुर, अभिषेक कुमार रांची, शिवनंदन कुमार बाराचट्टी गया, अवधेश कुमार रांची, अमित आनंद पटना और रानी कुमारी समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः

पटनाः नीट पेपर लीक मामले में जांच का जिम्मा बिहार आर्थिक अपराध इकाई को दिया गया है. इसके बाद माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके लिए 8 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इस टीम का नेतृत्व एसपी रैंक के अधिकारी को दिया गया है. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक इस कांड में कई वरीय अधिकारी का भी हाथ बताया जा रहा है जिसके खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है.

कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है नीतीशः पटना पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 13 लोगों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें चार परीक्षार्थी, उनके अभिभावक और सॉल्वर गैंग के सदस्य शामिल हैं. इसमें कई मेडिकल स्टूडेंट भी शामिल है. इसका मुख्य सरगना नीतीश कुमार है जो पुलिस की हिरासत में है. नीतीश कुमार को पहले भी शिक्षक भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जेल भेजा था. कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर निकाला था.

पूछताछ में होंगे खुलासेः गिरफ्तार एक और अभियुक्त सिकंदर प्रसाद यादवेंदु जो दानापुर नगर परिषद में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने इसके पास से एक चार पहिया वाहन बरामद किया था. कार में नगर अधिकारी दानापुर का बोर्ड लगा हुआ था. ईओयू इन आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. जिसके लिए कोर्ट में आवेदन देकर रिमांड की मांग की गई है. पूछताछ में कई खुलासा होने वाले हैं.

मेडिकल स्टूडेंट और लेक्चरर गिरफ्तारः बता दें कि रविवार 5 मई को पूरे देश में नीट यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया था. परीक्षा के बाद पुलिस ने कई सॉल्वर गैंग का खुलासा करते हुए बिहार झारखंड और राजस्थान से 266 लोगों को गिरफ्तार किया. पटना से 13 और बिहार के कई जिलों से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. बिहार में कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मेडिकल स्टूडेंट, लेक्चरर सहित कई माफिया शामिल है.

नीतीश और सिकंदर मास्टरमाइंडः जांच में पता चला है कि नीतीश कुमार और सिकंदर यादवेंदु पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. जांच टीम के अनुसार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बॉयज हॉस्टल में 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र हल करवाया गया था. इस स्कूल में पुलिस को जले हुए प्रश्न पत्र के अवशेष भी मिले थे. गिरोह के सदस्यों के पास से कई कई एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं.

बड़े अधिकारी की भूमिकाः बताया जा रहा है कि इस पेपर लीक कांड में बड़े अधिकारी की भी भूमिका है. दानापुर नगर परिषद के गिरफ्तार अभियुक्त जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु और मुख्य सरगना संजीव सिंह दोनों कई अधिकारियों के संपर्क में था. इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से बातचीत की जाती थी. अधिकारियों को पहले से ही प्रश्न पत्र लीक मामले की जानकारी भी थी. अब ईओयू जांच टीम इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारीः आर्थिक अपराध इकाई को अब नीट पेपर लीक मामले की जांच सौंप दी गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों को रिमांड पर लेने में भी जुटी है, लेकिन अभी तक रिमांड के लिए अर्जी नहीं डाली गई है. हालांकि इओयू की टीम लगातार इसमें शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अब तक गिरफ्तार आरोपीः पटना के शास्त्रीनगर पुलिस ने जिन 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें दानापुर का आयुष राज, रोहतास का बिट्टू, अखिलेश कुमार दानापुर, सिकंदर यादवेंदु समस्तीपुर, आशुतोष कुमार नेपालीनगर पटना , रोशन कुमार एकंगरसराय पटना, नीतीश कुमार गया, अनुराग यादव समस्तीपुर, अभिषेक कुमार रांची, शिवनंदन कुमार बाराचट्टी गया, अवधेश कुमार रांची, अमित आनंद पटना और रानी कुमारी समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.