कोटा: नीट यूजी 2024 परिणाम के आधार पर राजस्थान स्टेट की 85 फ़ीसदी कोटा काउंसलिंग चल रही है. इसके लिए चॉइस फिलिंग वर्तमान में जारी है. राजस्थान की 5200 के आसपास एमबीबीएस सीट के लिए प्रवेश दिया जाना है. इसके लिए अलग-अलग कैटेगिरी के कैंडिडेट आवेदन कर रहे हैं. इनमें एक कैटेगिरी के सभी कैंडिडेट को एडमिशन मिलना लगभग तय है. यह कैटेगिरी एनआरआई कैंडिडेट्स की है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि राजस्थान के गवर्नमेंट व राजमेस मेडिकल कॉलेज मे एनआरआई कैंडिडेट्स के लिए 385 एमबीबीएस सीट है, लेकिन 147 कैंडिडेट्स ने ही इन सीटों के लिए आवेदन किया है. इन सभी कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन अगर सही पाया जाता है तो सभी को एमबीबीएस सीट मिल ही जाएगी.
एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि आवेदन करने वाले एनआरआई कैंडिडेट्स में राजस्थान के 51 और दूसरे स्टेट के 96 हैं. जबकि 238 इस कैटेगिरी की एमबीबीएस सीट्स पहले राउंड के बाद रिक्त रह जाएगी. यह सीट अगले काउंसलिंग के राउंड के लिए रिजर्व बैक हो जाएगी. दूसरे तरफ नीट यूजी 2024 काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं. सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी वेबसाइट पर शुरू हो गया है, जिसे रजिस्टर्ड आईडी व पासवर्ड के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है.
डिफेंस, एनआरआई, पीएम और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन शुरू: नीट यूजी 2024 की राजस्थान काउंसलिंग में शामिल डिफेंस, पैरामिलिट्री, एनआरआई और दिव्यांग कैटेगिरी के कैंडिडेट का वेरीफिकेशन शुरू हो गया है. यह वेरिफिकेशन जयपुर एक्सप्रेस सवाई मानसिक मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक में हो रहा है. इसमें कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना जरूरी है. एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने वेरिफिकेशन के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि राजस्थान नीट यूजी 2024 के एप्लीकेशन फॉर्म पार्ट 1 व फाइनल का प्रिंट आउट, ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स व उनकी फोटो कॉपी भी लेकर जाएं, अन्यथा उनकी पात्रता इससे प्रभावित हो सकती है.