कोटा : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2024 (NEET UG 2024) के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा के तहत एमबीबीएस सीट पर काउंसलिंग करवा रही है. काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जॉइनिंग की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में पहले और दूसरे राउंड की कटऑफ ऑल इंडिया रैंक (AIR) और नीट यूजी स्कोर का एनालिसिस करने पर सामने आता है कि पहले राउंड से दूसरे राउंड में नीट यूजी के स्कोर के आधार पर महज 5 अंकों का अंतर सामने आया है.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि पहले राउंड में जहां पर 660 अंक वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को एमबीबीएस की सीट मिली थी, जबकि दूसरे राउंड में यह 655 रह गई है. हालांकि, दोनों की रैंक में 3392 का फासला सामने आया है, जबकि एम्स की बात की जाए तो महज दो अंक का अंतर पहले और दूसरे राउंड की कटऑफ में आया है. कटऑफ की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी में महज 1276 रैंक पहले से दूसरे राउंड में नीचे गई है. पहले राउंड में जहां पर कट ऑफ अंक 686 थे, तो दूसरे राउंड में यह 684 रही है.
जनरल कैटेगरी में पहले राउंड से दूसरे राउंड में महज पांच अंक नीचे कट ऑफ गई है. इसी तरह से ईडब्ल्यूएस में भी पांच नीचे गिरी, पहले राउंड में 655 से दूसरे राउंड में 650 अंक हो गई है, जबकि ओबीसी में महज तीन अंक नीचे गिरी है. पहले राउंड में जहां 658 थी अब दूसरे राउंड में 655 रह रही है. एससी कैटेगरी में 16 अंक का अंतर है. वहीं, एसटी कैटेगरी में 12 अंक का अंतर आया है. एक्सपर्ट मिश्रा ने बताया कि दोनों ही राउंड में क्लोजिंग रैंक वाले कैंडिडेट को नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च (NIMSR) फ्रेइबेगी कोहिमा मिला है, जबकि एम्स की क्लोजिंग रैंक वाले दोनों ही राउंड के कैंडिडेट को तमिलनाडु का मदुरई एम्स अलॉट हुआ है.