ETV Bharat / state

NEET UG 2024 : 720 में से आए 135 अंक, फिर भी MBBS में मिल गया एडमिशन - ADMISSION IN MBBS

नीट यूजी काउंसलिंग के क्लोजिंग रैंक के विश्लेषण में प्राइवेट सीट पर महज 135 नंबर लाने वाले कैंडिडेट को भी एडमिशन मिला है.

नीट यूजी काउंसलिंग
135 नंबर लाने वाले कैंडिडेट को भी मिला MBBS में एडमिशन (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 9:17 AM IST

कोटा : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. एमबीबीएस में प्रवेश लेकर कैंडिडेट्स ने नए सेशन की पढ़ाई शुरू कर दी है. इस पूरी काउंसलिंग के क्लोजिंग रैंक का विश्लेषण करने पर सामने आता है कि जहां सरकारी मेडिकल सीट पर जनरल कैटेगरी में 720 में से 652 अंक लाने वाले कैंडिडेट को एडमिशन मिला, वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को 529 अंक पर भी प्रवेश मिला है, जबकि प्राइवेट सीट पर महज 135 अंक लाने वाले कैंडिडेट को भी एडमिशन मिल गया है.

नीट यूजी परीक्षा में महज 19% अंक लाने वाला कैंडिडेट भी एमबीबीएस कर रहा है. नीट यूजी 2024 में 23,33,162 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13,15,853 को क्वालीफाई घोषित किया गया. 17 कैंडिडेट्स ने परफेक्ट स्कोर (720) प्राप्त किए, जबकि क्लोजिंग रैंक पर एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट के अंक मात्र 135 थे.

NEET UG
नीट यूजी काउंसलिंग के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024 : स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का परिणाम जारी, 25037 पर एम्स व 25220 पर मिली सरकारी MBBS सीट

सरकारी सीट पर रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 25,212 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट ऑल इंडिया कोटा के तहत मिली. इस रैंक पर स्कोर 652 अंक था. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 27,899 रही, जिसमें स्कोर 648 अंक था. वहीं, एससी कैटेगरी के कैंडिडेट को 1,39,193 रैंक पर एमबीबीएस की सीट मिली, जिसका स्कोर 549 था. एसटी कैटेगरी में 1,68,888 रैंक पर 526 अंक लाने वाले कैंडिडेट को एडमिशन मिला.

निजी कॉलेज में कम अंकों पर भी प्रवेश : पारिजात मिश्रा ने बताया कि निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेज में 13,32,034 रैंक पर भी प्रवेश मिला है, जिसमें कैंडिडेट ने केवल 135 अंक प्राप्त किए थे. निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा से भी इतने ही अंकों पर एडमिशन हुआ.

NEET UG
नीट यूजी काउंसलिंग की क्लोजिंग रैंक (ETV Bharat GFX)

शुरुआत में ही ले लिए निचली रैंक पर प्रवेश : मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की एमबीबीएस काउंसलिंग में पहले राउंड में फ्री एग्जिट था, लेकिन दूसरे राउंड में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. साथ ही तीसरे राउंड में सिक्योरिटी को भी जब्त तक किया जाना था व अगले राउंड की पात्रता भी रद्द की जा रही थी. साथ ही नीट यूजी 2025 के लिए भी एलिजिबिलिटी खत्म की जा रही थी. ऐसे में निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिक्योरिटी राशि 2 लाख थी. इसीलिए तीसरे राउंड में निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ 13 लाख 32 हजार 34 गई. जबकि इसके बाद चौथे राउंड यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 5 लाख 60 हजार 21 और स्पेशलिस्ट वैकेंसी राउंड में इससे भी कम 4 लाख 38 हजार 863 गई थी. इससे साफ है कि तीसरे राउंड में कट ऑफ काफी नीचे गई थी, जबकि इसके बाद के राउंड में कट ऑफ ऊपर गई है.

पढ़ें : Kota Coaching Industry : कोचिंग में बच्चे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर जतन, प्रशासन सेफ्टी तो हॉस्टल कर रहे मेंटल प्रेशर पर काम

पढ़ें : एग्जाम का सीजन : अगले 5 महीने में होंगी CBSE, मेडिकल, यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की परीक्षाएं

कोटा : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के परिणाम के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. एमबीबीएस में प्रवेश लेकर कैंडिडेट्स ने नए सेशन की पढ़ाई शुरू कर दी है. इस पूरी काउंसलिंग के क्लोजिंग रैंक का विश्लेषण करने पर सामने आता है कि जहां सरकारी मेडिकल सीट पर जनरल कैटेगरी में 720 में से 652 अंक लाने वाले कैंडिडेट को एडमिशन मिला, वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को 529 अंक पर भी प्रवेश मिला है, जबकि प्राइवेट सीट पर महज 135 अंक लाने वाले कैंडिडेट को भी एडमिशन मिल गया है.

नीट यूजी परीक्षा में महज 19% अंक लाने वाला कैंडिडेट भी एमबीबीएस कर रहा है. नीट यूजी 2024 में 23,33,162 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 13,15,853 को क्वालीफाई घोषित किया गया. 17 कैंडिडेट्स ने परफेक्ट स्कोर (720) प्राप्त किए, जबकि क्लोजिंग रैंक पर एडमिशन लेने वाले कैंडिडेट के अंक मात्र 135 थे.

NEET UG
नीट यूजी काउंसलिंग के आंकड़े (ETV Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें- NEET UG 2024 : स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड का परिणाम जारी, 25037 पर एम्स व 25220 पर मिली सरकारी MBBS सीट

सरकारी सीट पर रिजर्व कैटेगरी में एडमिशन : कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को 25,212 रैंक पर सरकारी एमबीबीएस सीट ऑल इंडिया कोटा के तहत मिली. इस रैंक पर स्कोर 652 अंक था. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 27,899 रही, जिसमें स्कोर 648 अंक था. वहीं, एससी कैटेगरी के कैंडिडेट को 1,39,193 रैंक पर एमबीबीएस की सीट मिली, जिसका स्कोर 549 था. एसटी कैटेगरी में 1,68,888 रैंक पर 526 अंक लाने वाले कैंडिडेट को एडमिशन मिला.

निजी कॉलेज में कम अंकों पर भी प्रवेश : पारिजात मिश्रा ने बताया कि निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेज में 13,32,034 रैंक पर भी प्रवेश मिला है, जिसमें कैंडिडेट ने केवल 135 अंक प्राप्त किए थे. निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटा से भी इतने ही अंकों पर एडमिशन हुआ.

NEET UG
नीट यूजी काउंसलिंग की क्लोजिंग रैंक (ETV Bharat GFX)

शुरुआत में ही ले लिए निचली रैंक पर प्रवेश : मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की एमबीबीएस काउंसलिंग में पहले राउंड में फ्री एग्जिट था, लेकिन दूसरे राउंड में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. साथ ही तीसरे राउंड में सिक्योरिटी को भी जब्त तक किया जाना था व अगले राउंड की पात्रता भी रद्द की जा रही थी. साथ ही नीट यूजी 2025 के लिए भी एलिजिबिलिटी खत्म की जा रही थी. ऐसे में निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिक्योरिटी राशि 2 लाख थी. इसीलिए तीसरे राउंड में निजी और डीम्ड मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ 13 लाख 32 हजार 34 गई. जबकि इसके बाद चौथे राउंड यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड में 5 लाख 60 हजार 21 और स्पेशलिस्ट वैकेंसी राउंड में इससे भी कम 4 लाख 38 हजार 863 गई थी. इससे साफ है कि तीसरे राउंड में कट ऑफ काफी नीचे गई थी, जबकि इसके बाद के राउंड में कट ऑफ ऊपर गई है.

पढ़ें : Kota Coaching Industry : कोचिंग में बच्चे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर जतन, प्रशासन सेफ्टी तो हॉस्टल कर रहे मेंटल प्रेशर पर काम

पढ़ें : एग्जाम का सीजन : अगले 5 महीने में होंगी CBSE, मेडिकल, यूनिवर्सिटी और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की परीक्षाएं

Last Updated : Dec 6, 2024, 9:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.