कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 का आयोजन 5 मई को होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कैंडिडेट्स के परीक्षा शहरों की जानकारी 24 अप्रैल को जारी कर दी है. हालांकि परीक्षा में आवेदन कर चुके कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जारी करने की मांग कर रहे हैं. स्टूडेंट सोशल मीडिया वेबसाइट पर जाकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से मांग कर रहे हैं कि वह उनके एडमिट कार्ड कम हॉल टिकट जारी कर दें. कुछ अभ्यर्थी परीक्षा को जून महीने तक स्थगित करने की मांग भी कर रहे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पहले ही आगाह कर चुकी है कि परीक्षा तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. यह परीक्षा तारीख में भी साल 2023 में सितंबर में ही जारी कर दी गई थी.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट्स परीक्षा को लेकर उत्सुक रहते हैं, इसलिए वे सोशल मीडिया से लेकर सामान्य तौर पर भी मांग कर रहे हैं कि परीक्षा केंद्र की जानकारी उन्हें दे दी जाए. हालांकि अधिकांश कैंडिडेट्स को उनका मांगा गया परीक्षा शहर ही उपलब्ध कराया गया है. परीक्षा का समय भी सभी अभ्यर्थियों को पता है और दिन भी, इसलिए उन्हें चिंतित होने की जगह पढ़ाई पर ध्यान लगाने की जरूरत है. केवल उन्हें परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी नहीं है, जिससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : NEET UG 2024: सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप में जारी किए दिशा निर्देश, कैंडिडेट्स को करनी होगी इन 7 नियमों की पालना - NEET UG 2024
दो से तीन दिन पहले होती है परीक्षा केंद्र की घोषणा : देव शर्मा ने यह भी बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही साफ किया हुआ है कि परीक्षा के दो से तीन दिन पहले ही एग्जाम सेंटर की घोषणा करेंगे. यह सब कुछ नकल रोकने के लिए किया जा रहा है. यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन होती है. इसे वन नेशन वन एग्जाम की थीम पर आयोजित किया जाता है. ऐसे में पेपर लीक या कोई गड़बडझाला होने पर समस्या आ जाती है. भारत के 554 शहरों में यह परीक्षा आयोजित हो रही है. इसके अलावा भारत के बाहर 12 देश के 14 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में पूरे विश्व में 568 शहरों के करीब 5000 से ज्यादा सेंटर पर यह परीक्षा एक साथ आयोजित होगी.
जारी की जा चुकी हैं इंपॉर्टेंट गाइडलाइन : दूसरी तरफ पहली बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एग्जाम सिटी इनफॉरमेशन स्लिप के साथ ही नीट यूजी के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे. इन 7 दिशा निर्देशों में एग्जाम के पहले, दौरान और बाद में क्या करना है, यह जारी किया गया था. इसमें अभ्यर्थियों को यह भी बताया है कि सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और 1:30 तक उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश करना है. परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी और 5:20 पर संपन्न होगी. परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा ढीले ढाले कपड़े पहन कर जाना होगा, बड़े बटन वाले कपड़े भी वर्जित है.