कोटा: नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम के बाद कैंडिडेट लंबे समय से काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. इन चिकित्सकों के लिए खुशखबरी है कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) ने ऑल इंडिया 50 फीसदी कोटा नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस काउंसलिंग का आयोजन 4 राउंड्स में किया जाएगा, जिनमें 3 मुख्य राउंड व एक स्ट्रे काउंसलिंग राउंड होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-1 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 17 नवंबर तक जारी रहेगी. शर्मा ने बताया कि एमसीसी की ओर से जारी किए गए काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार पीजी एकेडमिक-सेशन 2024-25 की क्लासेज 20 दिसंबर से शुरू होंगी.
पढ़ें: NEET PG 2024: NBE ने एग्जाम पैटर्न बदलने का दिया प्रस्ताव, इस साल से लागू होने की संभावना
उन्होंने बताया कि एमसीसी ने राज्यों को भी स्टेट नीट पीजी काउंसलिंग आयोजित करने के लिए टाइम लाइन जारी कर दी है. ऐसे में जल्द ही स्टेट बोर्ड भी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर देंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नीट पीजी में पारदर्शिता के मामले में सुनवाई चल रही है. इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु सहित कुछ राज्यों में स्टेट लेवल की नीट काउंसलिंग शुरू हो गई थी, जिस पर भी रोक लगा दी गई थी. हालांकि इस बीच सेंट्रल काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
इस तरह से रहेगा राउंड-1 काउंसलिंग शेड्यूल
- ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन तथा फीस डिपोजिशन- 17 नवंबर तक
- चॉइस फिलिंग व लॉकिंग 8 से 17 नवंबर तक
- राउंड 1 सीट आवंटन का परिणाम- 20 नवंबर
- रिपोर्टिंग व जॉइनिंग- 21 से 27 नवंबर तक
- मेडिकल कॉलेज में पीजी का नया एकेडमिक सेशन- 20 दिसंबर से