ETV Bharat / state

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे नीट अभ्यर्थी, रटवाया गया था आंसर - NEET Paper Leak Case

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मुख्य सरगना सिकंदर ने बताया कि एक सरकारी गेस्ट हाउस में अभ्यर्थियों को ठहराया गया था और वहीं आंसर शीट रटवाया गया था. 40-40 लाख रुपये में प्रश्न पत्र की डील हुई थी. जानें पूरा मामला.

नौ अभ्यर्थी ईओयू की पूछताछ के लिए नहीं आए
नौ अभ्यर्थी ईओयू की पूछताछ के लिए नहीं आए (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 6:21 PM IST

पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे 9 अभ्यर्थी (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में पता चल गया है कि आखिर अभ्यर्थियों को कहां ठहराया गया था. दरअसल पुलिस ने एक और अभ्यर्थी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव सरकारी गेस्ट हाउस में रुका था. गेस्ट हाउस में 4 मई को 12.40 बजे अपनी मां और तीन अभ्यर्थियों के साथ कमरा लेकर वो रुका था. गेस्ट हाउस के रजिस्टर में अनुराग यादव का नाम दर्ज है और उसका कमरा नंबर 440 बताया जा रहा है. सॉल्वर गैंग के किंगपिन सिकंदर ने सभी की गेस्ट हाउस में रुकने की व्यवस्था कराई थी.

बुकलेट नंबर से खुलेगा राज: ईओयू के दो अधिकारी मूल प्रश्न पत्र लाने मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए. डीएसपी गिरीश कुमार के साथ एक इंस्पेक्टर प्रश्न पत्र लाने दिल्ली रवाना हुए हैं. ईओयू को पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित लर्न प्ले स्कूल में जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. इन जले प्रश्न पत्र में से 74 प्रश्नों को ईओयू ने एक जगह किया और इसमें ही पुलिस को बुकलेट नंबर 6136488 की तीन कॉपियां मिली. इसी बुकलेट नंबर के आधार पर मूल प्रश्न पत्र लाने अधिकारी दिल्ली रवाना हुए हैं और प्रश्न पत्र सही मिलने के बाद बुकलेट नंबर से पता चलेगा कि प्रश्न पत्र कहां का है.

पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे 9 अभ्यर्थी: इधर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम इंतजार करते रह गई लेकिन अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. ईओयू ने 9 अभ्यर्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा था. आज मंगलवार और कल बुधवार को अभ्यर्थी के साथ ईओयू पहुंच कर जांच में सहयोग करने को कहा था. कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के साथ सुबह से दिन के 3:00 बजे तक ईओयू नहीं पहुंचे.

क्या कहते हैं कानून के जानकार: जानकार बता रहे हैं कि ऐसे मामले में नोटिस मिलने पर अभिभावक भी कानूनी राय लेने के बाद ही जांच में सहयोग करेंगे. कानून के जानकारों का कहना है कि ऐसे मामले में लोगों को डर रहता है कि कहीं जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस के पास पहुंचते हैं तो गिरफ्तारी न हो जाए.

पुलिस की गिरफ्त में हैं 2 अभ्यर्थी: दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को पेपर लीक के अनुसंधान के क्रम में 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड शिक्षा माफियाओं के पास से मिले थे जिसमें से दो अभ्यर्थी पुलिस की गिरफ्त में पूर्व से हैं. बाकी 9 की डिटेल के लिए ईओयू ने एनटीए से जानकारी मांगी थी और जानकारी मिलने के बाद इन 9 अभ्यर्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा गया. इन अभ्यर्थियों को अभिभावकों के साथ मंगलवार और बुधवार के बीच ईओयू में आकर अपना बयान दर्ज करवाना है.

'गेस्ट हाउस में अभ्यर्थियों को ठहराया गया था': वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पेपर लीक मामले में पटना के मुख्य सरगना सिकंदर से फिर से पूछताछ कर रही है जिसमें सिकंदर ने कबूल किया है कि एक अभ्यर्थी को उसने गेस्ट हाउस में ठहराया था. 5 मई की परीक्षा के लिए 4 मई को गेस्ट हाउस में ठहराया था. उसने कबूल किया है कि 40- 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों के साथ प्रश्न पत्र की डील हुई थी.

यह भी पढ़ें

NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उसे निपटा जाना चाहिए - SUPREME COURT NOTICE

'गरीब आदमी करोड़ों खर्च करके कहां से बच्चों को डॉक्टर बनाएगा, पेपर लीक आतंकवाद से कम नहीं' - Guru Rahman ON Neet Paper Leak

नीट परीक्षा में चौंकाने वाला खुलासा, गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु ने कबूला परीक्षा से पहले बच्चों को रटवाया गया प्रश्न पत्र - NEET PAPER LEAK

नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, सॉल्वर गिरोह से कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा सवाल - NEET Paper Leak

NEET रिजल्ट ने पकड़ा तूल तो एनटीए ने पेपर लीक में ईओयू को दिया आधा अधूरा सहयोग, अभी भी मूल प्रश्न नहीं मिलने से जांच है बाधित - NEET 2024

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - NEET Paper Leak Case

'गरीब आदमी करोड़ों खर्च करके कहां से बच्चों को डॉक्टर बनाएगा, पेपर लीक आतंकवाद से कम नहीं' - Guru Rahman ON Neet Paper Leak

'SC के संज्ञान के बाद जिस तरह से गिरफ्तारी हो रही, उससे निश्चित है कि परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है', RJD का बड़ा आरोप - NEET Paper Leak

पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे 9 अभ्यर्थी (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में पता चल गया है कि आखिर अभ्यर्थियों को कहां ठहराया गया था. दरअसल पुलिस ने एक और अभ्यर्थी अनुराग यादव को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव सरकारी गेस्ट हाउस में रुका था. गेस्ट हाउस में 4 मई को 12.40 बजे अपनी मां और तीन अभ्यर्थियों के साथ कमरा लेकर वो रुका था. गेस्ट हाउस के रजिस्टर में अनुराग यादव का नाम दर्ज है और उसका कमरा नंबर 440 बताया जा रहा है. सॉल्वर गैंग के किंगपिन सिकंदर ने सभी की गेस्ट हाउस में रुकने की व्यवस्था कराई थी.

बुकलेट नंबर से खुलेगा राज: ईओयू के दो अधिकारी मूल प्रश्न पत्र लाने मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए. डीएसपी गिरीश कुमार के साथ एक इंस्पेक्टर प्रश्न पत्र लाने दिल्ली रवाना हुए हैं. ईओयू को पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र स्थित लर्न प्ले स्कूल में जले हुए प्रश्न पत्र मिले थे. इन जले प्रश्न पत्र में से 74 प्रश्नों को ईओयू ने एक जगह किया और इसमें ही पुलिस को बुकलेट नंबर 6136488 की तीन कॉपियां मिली. इसी बुकलेट नंबर के आधार पर मूल प्रश्न पत्र लाने अधिकारी दिल्ली रवाना हुए हैं और प्रश्न पत्र सही मिलने के बाद बुकलेट नंबर से पता चलेगा कि प्रश्न पत्र कहां का है.

पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे 9 अभ्यर्थी: इधर मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम इंतजार करते रह गई लेकिन अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. ईओयू ने 9 अभ्यर्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा था. आज मंगलवार और कल बुधवार को अभ्यर्थी के साथ ईओयू पहुंच कर जांच में सहयोग करने को कहा था. कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के साथ सुबह से दिन के 3:00 बजे तक ईओयू नहीं पहुंचे.

क्या कहते हैं कानून के जानकार: जानकार बता रहे हैं कि ऐसे मामले में नोटिस मिलने पर अभिभावक भी कानूनी राय लेने के बाद ही जांच में सहयोग करेंगे. कानून के जानकारों का कहना है कि ऐसे मामले में लोगों को डर रहता है कि कहीं जांच में सहयोग करने के लिए पुलिस के पास पहुंचते हैं तो गिरफ्तारी न हो जाए.

पुलिस की गिरफ्त में हैं 2 अभ्यर्थी: दरअसल आर्थिक अपराध इकाई को पेपर लीक के अनुसंधान के क्रम में 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड शिक्षा माफियाओं के पास से मिले थे जिसमें से दो अभ्यर्थी पुलिस की गिरफ्त में पूर्व से हैं. बाकी 9 की डिटेल के लिए ईओयू ने एनटीए से जानकारी मांगी थी और जानकारी मिलने के बाद इन 9 अभ्यर्थियों के अभिभावकों को नोटिस भेजा गया. इन अभ्यर्थियों को अभिभावकों के साथ मंगलवार और बुधवार के बीच ईओयू में आकर अपना बयान दर्ज करवाना है.

'गेस्ट हाउस में अभ्यर्थियों को ठहराया गया था': वहीं दूसरी ओर पुलिस ने पेपर लीक मामले में पटना के मुख्य सरगना सिकंदर से फिर से पूछताछ कर रही है जिसमें सिकंदर ने कबूल किया है कि एक अभ्यर्थी को उसने गेस्ट हाउस में ठहराया था. 5 मई की परीक्षा के लिए 4 मई को गेस्ट हाउस में ठहराया था. उसने कबूल किया है कि 40- 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों के साथ प्रश्न पत्र की डील हुई थी.

यह भी पढ़ें

NTA पेपर लीक मामला: SC ने कहा, यदि 0.001 फीसदी भी लापरवाही हुई है तो उसे निपटा जाना चाहिए - SUPREME COURT NOTICE

'गरीब आदमी करोड़ों खर्च करके कहां से बच्चों को डॉक्टर बनाएगा, पेपर लीक आतंकवाद से कम नहीं' - Guru Rahman ON Neet Paper Leak

नीट परीक्षा में चौंकाने वाला खुलासा, गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु ने कबूला परीक्षा से पहले बच्चों को रटवाया गया प्रश्न पत्र - NEET PAPER LEAK

नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU ने 9 परीक्षार्थियों को भेजा नोटिस, सॉल्वर गिरोह से कनेक्शन के बारे में पूछा जाएगा सवाल - NEET Paper Leak

NEET रिजल्ट ने पकड़ा तूल तो एनटीए ने पेपर लीक में ईओयू को दिया आधा अधूरा सहयोग, अभी भी मूल प्रश्न नहीं मिलने से जांच है बाधित - NEET 2024

नीट पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्रों ने NTA और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - NEET Paper Leak Case

'गरीब आदमी करोड़ों खर्च करके कहां से बच्चों को डॉक्टर बनाएगा, पेपर लीक आतंकवाद से कम नहीं' - Guru Rahman ON Neet Paper Leak

'SC के संज्ञान के बाद जिस तरह से गिरफ्तारी हो रही, उससे निश्चित है कि परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है', RJD का बड़ा आरोप - NEET Paper Leak

Last Updated : Jun 22, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.