ETV Bharat / state

पुलिस ने गिरफ्तार इंजीनियर का खंगाला मोबाइल तो खुले कई राज, नीट पेपर लीक में पटना विवि का छात्रावास जांच के घेरे में - NEET 2024 paper leaked - NEET 2024 PAPER LEAKED

NEET Paper Leak: पूरे देश में 5 मई को नीट की परीक्षा हुई. परीक्षा के ठीक बाद बिहार, झारखंड और राजस्थान सहित कई राज्यों से गिरफ्तारी शुरू हो गई. गिरफ्तारी के बाद सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ. जिसमें पटना विश्वविद्यालय का पटेल छात्रावास NEET पेपर लीक कांड के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

concept photo
concept photo (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 10, 2024, 8:04 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय का पटेल छात्रावास NEET पेपर लीक कांड के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बीते रविवार को एक होंडा कर बरामद की थी. जिस पर पटेल छात्रावास का स्टीकर लगा था. सॉल्वर्स गैंग में पटेल छात्रावास के कुछ छात्रों का भी नाम सामने आ रहा है. गठित एसआईटी लगातार सॉल्वर गैंग के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस ने नप के इंजीनियर का खंगाला मोबाइल: शास्त्री नगर पुलिस ने मुख्य सरगना दानापुर नगर परिषद के इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु का मोबाइल खंगाला है. जिसमें चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. जांच जिसमें पता चला है कि नीट का प्रश्न पत्र लिखकर 100 से अधिक लोगों को प्रश्न पत्र और उत्तर भेजा गया था. पुलिस ने इंजीनियर के मुख्य गुर्गा नीतीश को पुलिस ने पकड़ा है.

नीट यूजी पेपर लीक
नीट यूजी पेपर लीक (ETV Bharat)

तीन डॉक्टरों ने किया प्रश्न को सॉल्व: पुलिस के सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि कंकड़बाग में परीक्षा माफियाओं ने एक निजी अस्पताल में मीटिंग की थी. इस मीटिंग में उस अस्पताल का डॉक्टर भी इस पेपर लीक कांड में शामिल है. सूत्रों की ओर से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पीएमसीएच, एनएमसीएच और डीएमसीएच के तीन डॉक्टरों ने लीक हुए प्रश्न पत्र को सॉल्व किया था. इसके बाद परीक्षा माफिया संजीव मुखिया के लोगों ने जूनियर इंजीनियर सिकंदर जैसे लोगों को प्रश्न पत्र और उत्तर भेजना शुरू किया.

आरोपी का बेटा पेपर लीक में बंद है जेल में: वहीं परीक्षा माफिया संजीव मुखिया का पुत्र डॉ. शिवकुमार को मार्च 2024 में बीपीएससी टीआरई-3 के प्रश्नपत्र लीक मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से दबोचा गया था. संजीव का बेटा डॉक्टर शिव शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. संजीव की पत्नी वर्ष 2020 में हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी थी. हालांकि पटना पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी अधिकारी बोलने से इस मामले में परहेज कर रहे हैं.

पांच मई को हुआ था नीट पेपर लीक: शास्त्री नगर पुलिस ने की जांच में सामने आया है कि नीट परीक्षा माफिया अंतरराज्यीय परीक्षा माफिया हैं. बता दें कि राजधानी पटना में रविवार (05 मई) को नीट की परीक्षा हुई थी. इसमें पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें

EOU के रडार पर NEET पेपर लीक कांड का किंगपिन, नालंदा से जुड़े तार - NEET UG Paper Leak Case

आखिर क्यों चुप है सिस्टम? NEET पेपर लीक को लेकर कोर्ट में FIR और गिरफ्तारी, तो आधिकारिक बयान से क्यों बच रही पुलिस - NEET UG Paper Leak

इतनी सख्ती के बावजूद पेपर लीक होने से उठ रहे सवाल, अब तक क्यों समाधान नहीं कर पायी सरकार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - NEET UG Paper Leak

NEET UG PAPER LEAK! कैसे काम करते हैं परीक्षा माफिया, सॉल्वर की तलाश और फिर पेपर लीक? जानिए सबकुछ - NEET UG PAPER LEAK

पटना: पटना विश्वविद्यालय का पटेल छात्रावास NEET पेपर लीक कांड के तार जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने बीते रविवार को एक होंडा कर बरामद की थी. जिस पर पटेल छात्रावास का स्टीकर लगा था. सॉल्वर्स गैंग में पटेल छात्रावास के कुछ छात्रों का भी नाम सामने आ रहा है. गठित एसआईटी लगातार सॉल्वर गैंग के ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस ने नप के इंजीनियर का खंगाला मोबाइल: शास्त्री नगर पुलिस ने मुख्य सरगना दानापुर नगर परिषद के इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु का मोबाइल खंगाला है. जिसमें चौंकाने वाले खुलासा हुआ है. जांच जिसमें पता चला है कि नीट का प्रश्न पत्र लिखकर 100 से अधिक लोगों को प्रश्न पत्र और उत्तर भेजा गया था. पुलिस ने इंजीनियर के मुख्य गुर्गा नीतीश को पुलिस ने पकड़ा है.

नीट यूजी पेपर लीक
नीट यूजी पेपर लीक (ETV Bharat)

तीन डॉक्टरों ने किया प्रश्न को सॉल्व: पुलिस के सूत्रों से जो जानकारी मिली है कि कंकड़बाग में परीक्षा माफियाओं ने एक निजी अस्पताल में मीटिंग की थी. इस मीटिंग में उस अस्पताल का डॉक्टर भी इस पेपर लीक कांड में शामिल है. सूत्रों की ओर से यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पीएमसीएच, एनएमसीएच और डीएमसीएच के तीन डॉक्टरों ने लीक हुए प्रश्न पत्र को सॉल्व किया था. इसके बाद परीक्षा माफिया संजीव मुखिया के लोगों ने जूनियर इंजीनियर सिकंदर जैसे लोगों को प्रश्न पत्र और उत्तर भेजना शुरू किया.

आरोपी का बेटा पेपर लीक में बंद है जेल में: वहीं परीक्षा माफिया संजीव मुखिया का पुत्र डॉ. शिवकुमार को मार्च 2024 में बीपीएससी टीआरई-3 के प्रश्नपत्र लीक मामले में मध्यप्रदेश के उज्जैन से दबोचा गया था. संजीव का बेटा डॉक्टर शिव शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में जेल में बंद है. संजीव की पत्नी वर्ष 2020 में हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी थी. हालांकि पटना पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कोई भी अधिकारी बोलने से इस मामले में परहेज कर रहे हैं.

पांच मई को हुआ था नीट पेपर लीक: शास्त्री नगर पुलिस ने की जांच में सामने आया है कि नीट परीक्षा माफिया अंतरराज्यीय परीक्षा माफिया हैं. बता दें कि राजधानी पटना में रविवार (05 मई) को नीट की परीक्षा हुई थी. इसमें पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी.

ये भी पढ़ें

EOU के रडार पर NEET पेपर लीक कांड का किंगपिन, नालंदा से जुड़े तार - NEET UG Paper Leak Case

आखिर क्यों चुप है सिस्टम? NEET पेपर लीक को लेकर कोर्ट में FIR और गिरफ्तारी, तो आधिकारिक बयान से क्यों बच रही पुलिस - NEET UG Paper Leak

इतनी सख्ती के बावजूद पेपर लीक होने से उठ रहे सवाल, अब तक क्यों समाधान नहीं कर पायी सरकार, क्या कहते हैं विशेषज्ञ? - NEET UG Paper Leak

NEET UG PAPER LEAK! कैसे काम करते हैं परीक्षा माफिया, सॉल्वर की तलाश और फिर पेपर लीक? जानिए सबकुछ - NEET UG PAPER LEAK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.