ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामला: बेमेतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका - NEET Exam controversy - NEET EXAM CONTROVERSY

नीट पेपर लीक मामले में बेमेतरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई.

NEET Exam controversy
नीट पेपल लीक मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 6:27 PM IST

बेमेतरा: नीट पेपर लीक मामले में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र की मोदी सरकार को नीट मामले में दोषी करार देते हुए बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष बंशी पटेल के नेतृत्व में धमतरी के सिग्नल चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका (ETV Bharat)

कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर नीट यूजी परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. इस दौरान जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.

पेपर लीक होने से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. भाजपा के शासन काल में अबतक 40 पेपर लीक हो चुके हैं. जहां भी भाजपा की सरकार है, वहीं, पेपर लीक हो रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चहिए. -बंशी पटेल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस

जानिए क्या है नीट विवाद: 4 जून को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना थी, उसी समय नीट का रिजल्ट जारी किया गया था. नीट के परिणाम में धांधली के आरोप लगे थे. रिजल्ट में एक साथ 67 टॉपर निकले. छात्रों ने नीट यूजी 2024 के आयोजन के दौरान हुई गड़बड़ियां और परीक्षा पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट के आदेश के बाद फिर से कई जगहों पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई.

NEET UG Re Exam, छत्तीसगढ़ के 602 कैंडिडेट्स आज देंगे री एग्जाम, जानिए टाईमिंग - NEET UG Re Exam
छत्तीसगढ़ में री नीट एग्जाम संपन्न, परीक्षा के बाद बच्चों में दिखा आत्मविश्वास - Re NEET exam in Chhattisgarh
नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा में नहीं पहुंचे 750 छात्र, सिर्फ 813 अभ्यर्थी हुए शामिल - NEET UG 2024 Re Exam

बेमेतरा: नीट पेपर लीक मामले में विपक्षी पार्टियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. केंद्र की मोदी सरकार को नीट मामले में दोषी करार देते हुए बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष बंशी पटेल के नेतृत्व में धमतरी के सिग्नल चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका गया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ प्रदर्शनकारियों की झूमाझटकी भी हुई.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका (ETV Bharat)

कांग्रेसियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांगा इस्तीफा: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड़कर नीट यूजी परीक्षा को रद्द करें. साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान अपना इस्तीफा दें. इस दौरान जिला महामंत्री ललित विश्वकर्मा ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डायरेक्टर को हटाकर एनडीए की सरकार पेपर लीक मामले को लीपापोती करने में लगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए.

पेपर लीक होने से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. भाजपा के शासन काल में अबतक 40 पेपर लीक हो चुके हैं. जहां भी भाजपा की सरकार है, वहीं, पेपर लीक हो रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को अपने पद से इस्तीफा देना चहिए. -बंशी पटेल, जिला अध्यक्ष कांग्रेस

जानिए क्या है नीट विवाद: 4 जून को जब लोकसभा चुनाव की मतगणना थी, उसी समय नीट का रिजल्ट जारी किया गया था. नीट के परिणाम में धांधली के आरोप लगे थे. रिजल्ट में एक साथ 67 टॉपर निकले. छात्रों ने नीट यूजी 2024 के आयोजन के दौरान हुई गड़बड़ियां और परीक्षा पर उठ रहे सवालों के समाधान के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी. इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट के आदेश के बाद फिर से कई जगहों पर नीट की परीक्षा आयोजित हुई.

NEET UG Re Exam, छत्तीसगढ़ के 602 कैंडिडेट्स आज देंगे री एग्जाम, जानिए टाईमिंग - NEET UG Re Exam
छत्तीसगढ़ में री नीट एग्जाम संपन्न, परीक्षा के बाद बच्चों में दिखा आत्मविश्वास - Re NEET exam in Chhattisgarh
नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा में नहीं पहुंचे 750 छात्र, सिर्फ 813 अभ्यर्थी हुए शामिल - NEET UG 2024 Re Exam
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.