ETV Bharat / state

नीमच के मनासा इलाके में खेत की तार फेंसिंग में छोड़ा करंट, चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत - Neemuch two death electrocution - NEEMUCH TWO DEATH ELECTROCUTION

नीमच जिले के मनासा इलाके में एक खेत में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. दरअसल, पड़ोसी ने अपने खेत में तार फेंसिंग में करंट छोड़ रखा था. पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे से ग्रामीणों में रोष है.

Neemuch two death electrocution
नीमच में करंट की चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:59 AM IST

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव गोगलियां खेड़ी में सोमवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में पिता व पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हादसे को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फसल की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में खेत मालिक द्वारा करंट छोड़ दिया गया था. यहीं पर पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए. ये खेत पड़ोसी का है. ये बात भी सामने आ रही है कि 11 केवी की बिजली लाइन के तार टूटकर तार फेंसिंग के संपर्क में आ गए, जिससे पिता-पुत्र की झुलसकर मौत हो गई.

खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी के बाद मनासा थाना पुलिस मौके पहुंची और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. परिजन देर रात तक शव को मौके पर लेकर बैठे रहे. पोस्टमार्टम के लिए शव को शासकीय अस्पताल लेकर नहीं आने दिया. बड़ी मुश्किल से परिजन माने. पीड़ित परिजनों का कहना है कि ये पड़ोसी खेत मालिक की लापरवाही है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

दमोह में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, बुरहानपुर में पतंगबाजी के दौरान छात्र जख्मी

पक्षियों को पकड़ने गए तीन लोगों की करंट से मौत, जानवरों को फंसाने बिछाए थे बिजली के तार

पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग

हादसे में भारमल पिता राय सिंह बंजारा उम्र 42 वर्ष और इकलौता पुत्र उमेश प्रताप भारमल बंजारा उम्र 17 वर्ष की मौत हुई. पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही इन मौतों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव गोगलियां खेड़ी में सोमवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में पिता व पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. प्रारंभिक तौर पर हादसे को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फसल की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग में खेत मालिक द्वारा करंट छोड़ दिया गया था. यहीं पर पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए. ये खेत पड़ोसी का है. ये बात भी सामने आ रही है कि 11 केवी की बिजली लाइन के तार टूटकर तार फेंसिंग के संपर्क में आ गए, जिससे पिता-पुत्र की झुलसकर मौत हो गई.

खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी के बाद मनासा थाना पुलिस मौके पहुंची और पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे. परिजन देर रात तक शव को मौके पर लेकर बैठे रहे. पोस्टमार्टम के लिए शव को शासकीय अस्पताल लेकर नहीं आने दिया. बड़ी मुश्किल से परिजन माने. पीड़ित परिजनों का कहना है कि ये पड़ोसी खेत मालिक की लापरवाही है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

दमोह में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, बुरहानपुर में पतंगबाजी के दौरान छात्र जख्मी

पक्षियों को पकड़ने गए तीन लोगों की करंट से मौत, जानवरों को फंसाने बिछाए थे बिजली के तार

पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग

हादसे में भारमल पिता राय सिंह बंजारा उम्र 42 वर्ष और इकलौता पुत्र उमेश प्रताप भारमल बंजारा उम्र 17 वर्ष की मौत हुई. पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही इन मौतों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.