नीमच: एक मजदूर के साथ उसके 10 -15 साथी मजदूरों ने जमकर पिटाई कर दी. मजदूर अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है.
यह है मामला
रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिमला ग्राम पंचायत में ग्रीन को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पावर प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निर्माण कार्य के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में आए मजदूर, यहां मजदूरी करने वाले एक मजदूर की पिटाई और वहीं से छलांग लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि निजी कंपनी के मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए क्वार्टर में करीब 10-12 मजदूर युवक अपने ही एक मजदूर साथी की जमकर पिटाई कर रहे थे. यह पिटाई मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए क्वार्टर की दूसरी मंजिल की गैलरी में कर रहे थे.
मारपीट के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं
दरअसल, रविवार को सभी मजदूरों का अवकाश होता है. रविवार की रात में किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि युवकों ने उसकों लात-घूंसे और लाठी डंडों से जमकर पीटा. मजदूर युवक अपनी जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल की छत से कूद गया. वहीं पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो अब जमकर वायरल हो रहा है.
यहां पढ़ें... रतलाम पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने के गंभीर आरोप, पीड़ित ने दिखाई चोट तो एसपी ने कही ये बात शिवपुरी में डॉक्टर ने मरीजों को जूते-चप्पलों से पीटा, शिकायत के बाद तत्काल निलंबित |
पिटाई करने वाले मजदूरों पर होगी कार्रवाई
मनासा एसडीओपी ने बताया है कि "18 अगस्त को पूरा थाना क्षेत्र के खिमला ब्लॉक में एक प्राइवेट कंपनी के लेबर कैंप में मजदूरों द्वारा लड़ाई झगड़ा की गई थी. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए उन्हें थाने पर बुलाया गया है. जहां उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."