नीमराणा : पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ठगी के आरोपियों ने सरकारी विभागों की हूबहू फर्जी मेल आईडी बनाकर जॉइनिंग लेटर और पीड़ितों को आदेश भेजे थे, ताकि किसी को शक न हो.
नीमराणा थाना अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि परिवादी भीमसिंह यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी दौलतसिंहपुरा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी कौशल, अजय शाहनी और अंकित माजरी ने उनके बेटे, भतीजे और रिश्तेदारों के लड़कों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर करीब 56 लाख रुपयों की ठगी की है.
इसे भी पढ़ें-सवाई माधोपुर साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई: साइबर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के 6 सदस्य किए गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और शनिवार को आरोपी संदीप कुमार उर्फ पण्डित (पुत्र जुगलाल मेघवाल, निवासी कलोठड़ा, थाना पचेरी कला, जिला झुंझुनू) और कुशल कुमार उर्फ कौशल (पुत्र अमरनाथ जाटव, निवासी आरजेड 304 एन, राजनगर पार्ट सेकेंड, पालमनगर कोलोनी, दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की है, ताकि अन्य मामलों का पता चल सके और यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने किस-किस व्यक्ति से ठगी की है और इस धोखाधड़ी में और कौन लोग शामिल हैं.