बहरोड़: जिले की नीमराना पुलिस ने एटीएम लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश मौजमस्ती के लिए वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाश हरियाणा के नारनौल के रहने वाले हैं.
नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि परिवादी अजय पुत्र धर्मवीर निवासी बावद मुंडावर ने मामला दर्ज कराया की नीमराना कस्बे में प्राइवेट कंपनी का एटीएम लगा हुआ है. 6 जुलाई की रात को नीमराना कस्बे में लगे प्राइवेट कंपनी के एटीएम को तोड़ कर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम को लेकर नहीं जा सके. जिस पर मौके पुलिस टीम पहुंची. वारदात वाली जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने आया कि कुछ लोग एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन जाग होने पर बदमाश फरार हो गए. कोटपुतली बहरोड़ एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजी गई.
पढ़ें: ATM लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग का सदस्य - Dausa Crime
मामले में गुरुवार को पुलिस ने हरियाणा के रहने वाले मंजीत पुत्र बिरेंद्र यादव, सतीश पुत्र ब्रह्मदत खाती, शांतनु पुत्र लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मौज मस्ती और ऐशो आराम के लिए एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाशों के शौक रहीसों जैसे थे. लग्जरी लाइफ जीना उनका मकसद होता है. वे महंगे कपड़े पहनने के शौकीन थे और आलीशान होटलों के खाना खाते थे.