नीमकाथाना: पुलिस ने सोशल मीडिया पर पुराने सिक्के खरीदने का झांसा देकर ठगी करने वाली मेवात गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने अलवर के किशनगढ़बास थाना इलाके के साहिल और तमिलनाडु के शिवगंगा निवासी काशीनाथन को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपी ओल्ड क्वाइन कम्पनी के नाम से फेसबुक पेज बनाकर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को ऑल्ड क्वाइन खरीदने का झांसा देते थे. दोनों आरोपियों ने 2 महीने में 10 लाख की ठगी कर ली. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान एक निर्माणाधीन दुकान पर पहुंची. यहां निर्माणाधीन दुकानों के सामने एक मोटरसाइकिल संदिग्ध तरीके से खड़ी नजर आई. वहां दो लोग मोबाइल चलाते दिखे. उनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. बाद में बताया कि वे इन निर्माणाधीन दुकानों का 10 हजार रुपए महीने का किराया देते हैं.
दो माह में ठगे दस लाख रुपए: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इन दुकान में हमारे साथ किशनगढ़बास अलवर निवासी शाहजाद खान और अंधका अलवर निवासी उमर मोहम्मद पुत्र इशाक मेव भी रहते हैं. उन्होंने बताया कि वे ओल्ड क्वाइन कम्पनी के नाम से पुराने सिक्के व रुपए खरीदने का झांसा देकर लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हैं. यहां रहते हुए दो माह में कई लोगों के साथ करीब 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं. पुलिस उनसे आगे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी कर रही है.