लोहरदगा: जिला में सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव कोयल नदी में सोमवार को नहाने के दौरान तीन छात्र डूब गये. इन तीन छात्रों का शव मंगलवार को बरामद हुआ. एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर तीनों का शव पानी से निकाल लिया है. इस मौके पर जिला डीसी-एसपी सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.
कॉलेज से चले गए थे नदी में नहाने
लोहरदगा के बरवाटोली निवासी नीलकंठ महली, जुरिया निवासी नवनीत भगत और राजा बंगला निवासी आयुष कुमार लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मधुसूदन लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11वीं के छात्र हैं. तीनों ही विद्यार्थी एक अन्य छात्र के साथ सोमवार को कॉलेज से कोयल नदी में नहाने के लिए चले गए थे. इसी दौरान नीलकंठ, नवनीत और आयुष कोयल नदी के गहरे पानी में डूब गए थे.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. लेकिन सोमवार को कोई भी कामयाबी नहीं मिल पाई है. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को मामले की सूचना दी गई. एनडीआरएफ की टीम मंगलवार की सुबह लोहरदगा पहुंची है. जिसके बाद कोयल नदी में तीनों विद्यार्थियों की तलाशी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
इसी दौरान पहले एक विद्यार्थी का शव बरामद हुआ, इसके बाद में तलाशी अभियान के दौरान बाकी दो शवों को भी एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला. इस बाबत सेन्हा बीडीओ संग्राम मुर्मू का कहना है कि पानी से तीनों छात्रों के शवों को पानी से निकाल लिया गया है. इस घटना को लेकर विद्यार्थियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौके पर लोहरदगा डीसी डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा काफी संख्या में ग्रामीम भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कोयल नदी में नहाने गए तीन छात्र गहरे पानी में डूबे, तलाशी अभियान जारी