ETV Bharat / state

Jharkhand Election Result 2024: चतरा की दोनों सीटों पर एनडीए की जीत, सिमरिया में उज्जवल ने खिलाया कमल

चतरा जिले की दोनों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है. सिमरिया से बीजेपी प्रत्याशी तो वहीं चतरा से लोजपा आर प्रत्याशी जीते.

Jharkhand Election Result 2024
जीत के बाद एनडीए प्रत्याशी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 5:26 PM IST

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज कर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है. चतरा विधानसभा सीट से लोजपा रामविलास प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने जहां राजद प्रत्याशी और हेमंत कैबिनेट में मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश को हराया. वहीं सिमरिया से चार बार विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास ने भी सिमरिया विधानसभा में तीसरी बार कमल खिलाकर अपने दिवंगत पिता की विरासत बचाने में सफलता हासिल की है.

चतरा कॉलेज स्थित मतगणना परिसर पहुंचे उज्ज्वल दास ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता की जीत है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी. उज्ज्वल दास ने कहा है कि यह भगवान श्री राम की भी जीत है. देश की जनता की भगवान राम में आस्था और कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह जीत मिली है.

जीत के बाद एनडीए प्रत्याशियों के बयान (ईटीवी भारत)

वहीं इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार और उनके मंत्री ने ऐसे कारनामे किए हैं. जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. सांसद ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया है. इसी का नतीजा है कि जनता ने सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को करारा जवाब देकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि मुझे भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार है, लेकिन मैंने अपना अधिकार और सीमा लांघने की कोशिश नहीं की. सत्यानंद भोक्ता ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था, जिसका आज जनता ने उन्हें ना कहकर करारा जवाब दिया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार रिपीट हो रही सरकार

Jharkhand Election Results 2024: लोहरदगा विधानसभा सीट से दोबारा जीते डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दी बधाई

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चतरा और सिमरिया विधानसभा सीट पर एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज कर महागठबंधन का सूपड़ा साफ कर दिया है. चतरा विधानसभा सीट से लोजपा रामविलास प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने जहां राजद प्रत्याशी और हेमंत कैबिनेट में मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश को हराया. वहीं सिमरिया से चार बार विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास ने भी सिमरिया विधानसभा में तीसरी बार कमल खिलाकर अपने दिवंगत पिता की विरासत बचाने में सफलता हासिल की है.

चतरा कॉलेज स्थित मतगणना परिसर पहुंचे उज्ज्वल दास ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता की जीत है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान की रक्षा करना मेरी प्राथमिकता होगी. उज्ज्वल दास ने कहा है कि यह भगवान श्री राम की भी जीत है. देश की जनता की भगवान राम में आस्था और कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह जीत मिली है.

जीत के बाद एनडीए प्रत्याशियों के बयान (ईटीवी भारत)

वहीं इस दौरान सांसद कालीचरण सिंह ने राज्य की हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार और उनके मंत्री ने ऐसे कारनामे किए हैं. जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है. सांसद ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावा कोई काम नहीं किया है. इसी का नतीजा है कि जनता ने सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को करारा जवाब देकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दिया है.

उन्होंने कहा कि मुझे भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार है, लेकिन मैंने अपना अधिकार और सीमा लांघने की कोशिश नहीं की. सत्यानंद भोक्ता ने खुद को जनता से ऊपर समझ लिया था, जिसका आज जनता ने उन्हें ना कहकर करारा जवाब दिया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार रिपीट हो रही सरकार

Jharkhand Election Results 2024: लोहरदगा विधानसभा सीट से दोबारा जीते डॉ रामेश्वर उरांव, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को दी बधाई

Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.