ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन धनबाद में एनडीए के दिग्गजों का जुटान, रैली और रोड शो में होंगे शामिल - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

धनबाद में आज भाजपा के कई नेताओं की सभा होने वाली है, आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा.

Rally in DHanbad
चिराग पासवान की सभा का मंच (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Nov 18, 2024, 12:17 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. आज शाम होते ही चुनावी शोर पूरी तरह थम जाएगा. जिसे देखते हुए आज धनबाद में काफी नेताओं के जनसभा और कार्यक्रम होने वाले हैं.

झरिया विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के केंद्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झरिया के आरएसपी कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर 11:30 बजे झरिया के शिमला बहाल में उतरेगा. वहां से वे वाहन से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

जनसभा को संबोधित करने के बाद वे धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के रोड शो में शामिल होंगे. रोड शो सरायढेला के भुईफोड़ मंदिर से रणधीर वर्मा चौक और बैंक मोड़ होते हुए नेहरू करकेंद पार्क तक निकाला जाएगा. नेहरू पार्क में जनसभा का भी आयोजन होना है.

केंद्रीय मंत्री सह चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह भी धनबाद पहुंचेंगे. नेहरू पार्क में शिवराज सिंह चौहान और चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा टुंडी पहुंचेंगे. वे टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

झरिया के भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का प्रभाव पूरे देश में है, लेकिन बिहार और झारखंड में उनका प्रभाव ज्यादा है. 2014 के चुनाव में चिराग के पिता रामविलास पासवान जनसभा में पहुंचे थे. उनका प्रभाव एनडीए को जीत दिलाएगा. अविभाजित बिहार में रामविलास पासवान ने यहां रहने वाले बिहारवासियों के लिए काफी काम किया था. यहां के लोग आज भी उनके काम की सराहना करते हैं. यही वजह है कि झरिया के लोग उनके बेटे चिराग को काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: धनबाद में हिमंता बोले- बस भाजपा की सरकार बनने दो, फिर चुन-चुनकर मारेंगे और भेजेंगे जेल

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

अमित शाह ने किस बात पर सीएम हेमंत को कहा- हिम्मत है तो ट्वीट कर दें जवाब

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी मैदान में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. आज शाम होते ही चुनावी शोर पूरी तरह थम जाएगा. जिसे देखते हुए आज धनबाद में काफी नेताओं के जनसभा और कार्यक्रम होने वाले हैं.

झरिया विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के केंद्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान झरिया के आरएसपी कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर 11:30 बजे झरिया के शिमला बहाल में उतरेगा. वहां से वे वाहन से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

जनसभा को संबोधित करने के बाद वे धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के रोड शो में शामिल होंगे. रोड शो सरायढेला के भुईफोड़ मंदिर से रणधीर वर्मा चौक और बैंक मोड़ होते हुए नेहरू करकेंद पार्क तक निकाला जाएगा. नेहरू पार्क में जनसभा का भी आयोजन होना है.

केंद्रीय मंत्री सह चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह भी धनबाद पहुंचेंगे. नेहरू पार्क में शिवराज सिंह चौहान और चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा टुंडी पहुंचेंगे. वे टुंडी के भाजपा प्रत्याशी विकास महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.

झरिया के भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का प्रभाव पूरे देश में है, लेकिन बिहार और झारखंड में उनका प्रभाव ज्यादा है. 2014 के चुनाव में चिराग के पिता रामविलास पासवान जनसभा में पहुंचे थे. उनका प्रभाव एनडीए को जीत दिलाएगा. अविभाजित बिहार में रामविलास पासवान ने यहां रहने वाले बिहारवासियों के लिए काफी काम किया था. यहां के लोग आज भी उनके काम की सराहना करते हैं. यही वजह है कि झरिया के लोग उनके बेटे चिराग को काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: धनबाद में हिमंता बोले- बस भाजपा की सरकार बनने दो, फिर चुन-चुनकर मारेंगे और भेजेंगे जेल

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

अमित शाह ने किस बात पर सीएम हेमंत को कहा- हिम्मत है तो ट्वीट कर दें जवाब

Last Updated : Nov 18, 2024, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.